हरियाणा क्राइम

झूठे रेप केस में फंसाने के मामले में महिला गिरफ्तार, ऐसे रची थी साजिश

women-arrested रोहतकः अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म के झूठे मामले (rape case) में फंसाने के नाम पर समझौते के नाम पर 7 लाख रुपये मांगने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह ने बताया कि एकता कॉलोनी निवासी ललित ने शिकायत दर्ज कराई थी कि दुष्कर्म के झूठे मामले में समझौता कराने के नाम पर साढ़े सात रुपये की मांग की जा रही है।

ऐसे रचा पूरा खेल

पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि ललित ने सेक्टर की मार्केट में दुकान चला रखी है। करीब 6 महीने से दो लड़कियां और एक लड़का ललित के पास सामान खरीदने आते थे। तीनों ने खुद को एक होटल का कर्मचारी बताया और 8 अक्टूबर को एक लड़की ने दुकान से खाने का सामान लिया। 3 नवंबर को लड़की ने ललित को फोन कर सुखपुरा चौक से आगे पटाखा फैक्ट्री में ऑर्डर भेजने को कहा, लेकिन दूर होने के कारण ललित ने ऑर्डर भेजने से इनकार कर दिया। 4 नवंबर को ललित के पास उक्त लड़की का फोन आया और उसने कहा कि वे होटल की नौकरी छोड़ रहे हैं और सुखपुरा चौक से आगे मैप कंपनी के शोरूम के पास एक मकान से अपना बकाया ले लें। जब ललित वहां पहुंचा तो लड़की के साथ एक और महिला मौजूद थी। तभी तीन युवक आए और ललित को धक्का देकर पीटा और ललित के कपड़े उतरवा दिए। उन लोगों के कहने पर लड़की ने अपने कपड़े उतार दिए और दोनों का वीडियो बना लिया।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

ललित को काफी समय तक बंधक बनाकर रखा और झूठे दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर 7 लाख रुपये की मांग की। ललित के पास पैसे नहीं थे तो युवक ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की। ललित से पर्स छीन लिया और पर्स से करीब पांच हजार रुपये और फोन से 10 हजार रुपये पार कर लिए। ललित के अन्य दस्तावेज भी अपने पास रख लिए। एक अन्य महिला ललित के पास आई और समझौता करने को कहा। यह भी पढ़ेंः-Cyclone Michaung: तूफान मिचोंग का झारखंड में असर, सुबह से हो रही बारिश से बढ़ी ठंड पैसे न देने पर ललित को जान से मारने की धमकी दी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मामले की जांच पुलिस चौकी सुखपुरा के प्रभारी पीएसआई कृष्ण ने की। आरोपी महिला पिंकी निवासी राजीव कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)