Sitapur News : उत्तर प्रदेश के सीतापुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वहीं महिला की शिकायत पर सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने सांसद पर शादी और राजनीतिक करियर का झांसा देकर 4 साल तक उसका शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांसद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
इस मामले में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने सांसद (Rakesh Rathore) पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मामले से संबंधित साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। इस आधार पर शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस ने सांसद राठौर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः- Junior doctor rape murder case: संजय रॉय दोषी करार, इस दि होगा सजा का ऐलान
15 जनवरी को महिला ने की थी शिकायत
उन्होंने बताया कि महिला ने 15 जनवरी को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उसने बताया था कि सांसद राकेश राठौर पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहे हैं। उन्होंने उसे राजनीतिक करियर में मदद करने का आश्वासन भी दिया था। दोनों एक ही जाति के हैं।
पुलिस महिला को मुहैया कराई सुरक्षा
पीड़िता ने पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, कॉल रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध कराई। साथ ही बताया कि सांसद द्वारा उसे धमकाया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया और कोर्ट में उसका बयान भी दर्ज कराया गया। पुलिस ने पीड़ित महिला को सुरक्षा भी मुहैया कराई है।