Ranji Trophy Final: विदर्भ की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब जीत लिया है। हालांकि, विदर्भ और केरल के बीच फाइनल मुकाबला ड्रॉ रहा। लेकिन विदर्भ ने केरल के खिलाफ फाइनल में पहली पारी में बढ़त के आधार पर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। विदर्भ ने तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया है।
Ranji Trophy Final: करुण नायर-दानिश ने विदर्भ को दिलाया खिताब
बता दें कि रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में भी वे फाइनल में पहुंचे थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई ने उनका सपना तोड़ दिया था। लेकिन इस बार करुण नायर और 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को चैंपियन बना दिया। दोनों ने इस मैच में भी एक-एक-एक शतक और एक-एक अर्धशतक लगाया।
केरल को खेलने के लिए बुलाए बिना ही मैच ड्रॉ हो गया
बता दें कि विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने 342 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर विदर्भ को 37 रनों की बढ़त मिली। विदर्भ ने मैच के पांचवें दिन तक दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 375 रन बनाए। केरल को खेलने का मौका नहीं मिला और केरल को खेलने के लिए बुलाए बिना ही मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।
ये भी पढ़ेंः- IND vs NZ : टीम इंडिया की खराब शुरुआत, गिल-रोहित के बाद विराट कोहली भी आउट
Ranji Trophy Final: विदर्भ ने तीसरी बार जीता रणजी ट्रॉफी का खिताब
विदर्भ की टीम ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे पहले टीम ने 2017-18 और 2018-19 में यह खिताब जीता था। उन्होंने 2017 में दिल्ली और 2018 में सौराष्ट्र को हराया था। वहीं, 2023-24 में टीम उपविजेता रही थी। जिसमें मुंबई ने उन्हें फाइनल में हराया था। केरल क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी।
विदर्भ ने आज सुबह 249/4 के स्कोर से खेलना शुरू किया। टीम ने 126 रन जोड़े और 5 विकेट खो दिए। दानिश मालेवार को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्होंने विदर्भ के लिए पहली पारी में 153 और दूसरी पारी में 73 रन बनाए।