गुवाहाटीः विश्व कप विजेता भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान यश धुल ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार आगाज किया है। दिल्ली टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले यश धुल ने तमिलनाडु के खिलाफ डेब्यू मैच के दोनों पारियों में धमाकेदार शतक जड़ क्रिकेट एक्सपर्ट को दांतो तले उंगलिया दबाने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं क्रिकेट पंडित उन्हें विराट कोहली के रिप्लेस्मेंट के तौर पर देखना शुरू कर दिए हैं। पारी की शुरुआत करने वाले ढुल ने पहली पारी में 113 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 113 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें..Punjab Election: अभिनेता सोनू सूद को मतदान केंद्रों पर जाने से रोका गया, जानें वजह…
डेब्यू की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बने
ड्रा समाप्त हुए मैच में दिल्ली की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 228 रन बनाए। यश के अलावा दूसरी पारी में ध्रुव शौरी ने भी नाबाद 107 रन बनाए। ढुल ने शाहरुख खान की गेंद पर कवर्स पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। ढुल ने 202 गेंदों में नाबाद 113 रन बनाए। यश, गुजरात के नारी कांट्रेक्टर (152 और 102, वर्ष 1952/53 में) और विराग अवाटे (2012/13 में 126 और 112) के बाद रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पदार्पण पर दोनों पारियों में शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है। ढुल ने पहली और दूसरी पारी में 113-113 रन की शानदार पारी खेली। मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बनाए थे, जवाब में तमिलनाडु की टीम ने 494 रन बनाये। दिल्ली की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 228 रन बनाये और मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गया।
भारत को दिलाया पांचवा वर्ल्ड कप
बता दें कि यश ढुल, जो 2022 अंडर-19 विश्व कप के दौरान भारत के कप्तान थे और भारत को ये कप जिताने में अहम भूमिका निभाई।अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का यह पांचवां टाइटल रहा। इसके अलावा ढुल दिल्ली कापिटल्स के लिए चुने जाने के बाद आईपीएल के आगामी सीजन में भी खेलते दिखाई देंगे। U-19 विश्व कप में ढुल ने 4 पारियों में 76.33 के औसत के साथ 229 रन बनाए, जो भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा था। फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)