spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअगले साल रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’,...

अगले साल रिलीज होगी रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’, फर्स्ट लुक आउट

मुंबईः एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की आगामी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की रिलीज डेट मेकर्स ने कन्फर्म कर दी है। यह फिल्म अगले साल 3 मार्च को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट के साथ ही फिल्म से रानी मुखर्जी का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है, जिसमें अभिनेत्री सूट पहने हुए, बालों को बांधे, माथे पर सिंदूर लगाए हुए कानों में बूंदी और गले में चैन पहने हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में टेडी बियर पकड़ा हुआ है।

सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक देश के खिलाफ एक माँ के संघर्ष के अनकही दास्तां को दिखाएगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे भारतीय कपल की सच्ची कहानी है, जिनके बच्चे को साल 2011 में नॉर्वेजियन वेलफेयर सर्विस द्वारा छीन लिया गया था।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले-वैश्विक उद्योग जगत के लिए बेहतरीन मंच होगा यूपी…

फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा क्रिस्टजन उक्सकुला, एर्की लॉर और कैरल टैम अहम भूमिका में नजर आएंगे। आशिमा छिब्बर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दुनियाभर की तमाम माताओं को समर्पित है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी, मनीषा आडवाणी और मधु भोजवानी प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह 3 मार्च 2023 को रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें