दूसरी बार मां बनने वाली थीं रानी मुखर्जी, पांच माह बाद हो गया मिसकैरेज, छलका दर्द

0
24

rani-mukherjee

मुंबईः एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि जब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने अपना बच्चा खो दिया। उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैन्स का दिल जीता है। उनकी फिल्में हिचकी, मर्दानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे काफी चर्चा में रहीं। बेटी के जन्म के बाद रानी ने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया। अब उन्होंने फिल्म ’मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ से वापसी की है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में रानी मुखर्जी ने कोरोना काल के दौरान अपने बुरे अनुभव के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि मैं 2020 में पांच महीने की गर्भवती थी, लेकिन किसी कारण से मेरा गर्भपात हो गया। वह दौर मेरे जीवन का सबसे कठिन दौर था। मैंने इस बारे में कभी किसी को नहीं बताया क्योंकि बहुत से लोग सोचेंगे कि यह एक प्रमोशन स्टंट है।

ये भी पढ़ें..Gadar 2 Twitter Review: सिनेमाघरों में ’गदर-2’ देखने जाएं या नहीं?…

रानी ने आगे कहा कि मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रही थी और मुझे मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे फिल्म ऑफर हुई। फिल्म की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब थी। इसलिए मैंने तुरंत इस फिल्म को स्वीकार कर लिया। जब मैंने कहानी सुनी तो मुझे विश्वास नहीं हुआ। मैं कभी सोच भी नहीं सकता था कि नॉर्वे जैसे देश में एक भारतीय परिवार को इतने कठिन समय से गुजरना पड़ेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)