Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डभोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की इस एक्टर से बढ़ रही नजदीकियां, फिल्म...

भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की इस एक्टर से बढ़ रही नजदीकियां, फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से किया था डेब्यू

मुंबईः भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से वर्ष 2018 में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता राघव नय्यर बैक टू बैक फिल्मों में काम कर रहे हैं। साथ ही राघव भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन यानि अभिनेत्री रानी चटर्जी को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ये दोनों एक साथ कई बार कई जगह पर साथ-साथ नजर आ चुके हैं, जिसे लेकर खबरों का बाजार गर्म हैं। इस विषय पर उन्होंने सफाई भी दी है। वहीं राघव नय्यर ने अपनी सात साल पहले की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। जिसके नीचे अपने मुम्बई आने के सफर के बारे में एक छोटा सा कैप्शन भी डाला है।

कैप्शन में वे लिखते हैं कि सात साल पहले की जूहु चौपाटी की ये तस्वीर है। जब मुंबई स्ट्रग्लिंग के लिए आया था और जूहु में पीजी में रहता था रोज सुबह चौपाटी जाना और मुंबई की हवा को महसूस करना, कोई डान्स प्रैक्टिस करता दिखता था, कोई फाइट प्रैक्टिस तो कोई दूर कोने में एक्टिंग की प्रैक्टिस करता हुआ दिखाई देता था, वहीं कुछ लोग फोटोशूट करवाते हुए नजर आते थे। बस इन्हीं सब के बीच मैं भी एक था जो मुंबई एक सपना लेके आया और आज कुछ सपने पूरे हो रहे हैं कुछ बाकी हैं। लेकिन एक चीज जो सीखने को मिली कि बस ईमानदार रहते हुए अपने मकसद पर चलते रहो। बाकी तो हम सब जानते है इसी का नाम जिंदगी है।

भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ को 2018 में रिलीज किया गया था। इसमें राघव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में उनके साथ शिप्रा गौर नजर आई थीं। दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। इसे सुनील शेट्टी, गोविंदा और अब्बास मस्तान ने लॉन्च किया था। इस मूवी के बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया और वे एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ किसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, हालांकि, वह अभी तक रिलीज नहीं हुई है। इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी खूब तस्वीरें भी शेयर की थी।

ये भी पढ़ें..यूक्रेन ने रूस से खाली कराया स्नैक द्वीप, अमेरिका ने 80…

राघव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘लाडो’ रिलीज हुई है। इसकी कहानी लड़की पर आधारित है, जिसमें भ्रूण हत्या के बारे में दिखाया गया है। फिल्म में निधि झा थीं और यश कुमार ने स्पेशल अपीयरेंस दी है। इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में ‘अतीत’ शूट की है, इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं। इसमें उनके साथ रितेश पांडे और अनारा गुप्ता हैं। वहीं राघव पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ भी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग जल्द ही लंदन में शुरू होगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें