रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से गरमाई सियासत, CM खट्टर बोले-राक्षस कुल…

0
47

What did Randeep Surjewala say

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला पर पलटवार करते हुए कहा कि राक्षस कुल में जन्मा व्यक्ति किसी व्यक्ति के बारे में गलत बोल सकता है। सुरजेवाला के बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। बीजेपी लगातार सुरजेवाला और अन्य कांग्रेस नेताओं को घेर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से हटकर रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा इन दिनों प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रम कर सरकार को घेर रहे हैं। प्रॉपर्टी आईडी, भ्रष्टाचार समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर सुरजेवाला समर्थकों ने रविवार को कैथल में प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरजेवाला ने कहा था कि बीजेपी के समर्थक और बीजेपी को वोट देने वाले लोग राक्षस हैं। सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को राक्षस करार देते हुए कहा था कि वह महाभारत की धरती से गठबंधन सरकार को श्राप देते हैं। सुरजेवाला के इस बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में कहा कि राक्षस कुल में जन्मा व्यक्ति इस तरह की बात कर सकता है। यह असंसदीय भाषा है। इसका संज्ञान लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध एक सीमा तक होता है, लेकिन बौखलाहट में कांग्रेस नेता अब प्रदेश की जनता को भी अपशब्द कहने लगे हैं। जनता इनका हिसाब लेगी।

यह भी पढ़ें-शिमला शिव मंदिर हादसा: सीएम पहुंचे मौके पर, क्षत-विक्षत मिले मासूमों के शव

बीजेपी प्रवक्ता ने कही ये बात

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि वह अफजल गुरु को अफजल गुरु जी, उनकी पार्टी के नेता ओसमा जी और हाफिज सईद साहब कहते हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आज वे उन लोगों को गाली दे रहे हैं जो वोट देते हैं। आज वह मतदाताओं को ही गाली देने लगे हैं। वो कांग्रेस पार्टी जो लोकतंत्र के मंदिर पर ऐसे आक्षेप लगाती है। जो विदेशी धरती पर कहती है लोकतंत्र मर चुका है। भारत माता की हत्या हुई है। अब कांग्रेस नेता कहते हैं कि जो जनता वोट करती है वह राक्षस प्रवृत्ति की है। जो लोग भाजपा का समर्थन करते हैं, जिन्हें हम सब जनता जनार्दन मानते हैं, कांग्रेस पार्टी उन्हें राक्षसी प्रवृत्ति का बता रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)