Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeमनोरंजनRandeep Hooda ने CM से मांगी मदद, जानें आखिर क्या है पूरा...

Randeep Hooda ने CM से मांगी मदद, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

Randeep Hooda: बॉलीवुड के मशहूर और हैंडसम अभिनेता रणदीप हुड्डा ने कुछ समय पहले ही शादी रचाई हैं। उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो बीते दिनों मीडिया की खबरों से लेकर इंटरनेट की दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई थी। अब इसी बीच रणदीप हुड्डा एक खास वजह से चर्चा में हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा ने सुरई वन क्षेत्र में एक बाघिन को उसके पेट के निचले हिस्‍से में जाल से बंधा पाया। रणदीप हुड्डा ने बाघिन को बचाने और उसका इलाज कराने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संबंधित अधिकारियों से मदद मांगी है।

Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान

Randeep Hooda ने सीएम से मांगी मदद

बता दें कि रणदीप हुड्डा को उनकी सामाजिक सक्रियता के लिए जाना जाता है। रणदीप हुड्डा ने पहले भूखमरी के बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाई थी और आत्महत्या विरोधी पहल में भी हिस्सा लिया था।

Randeep Hooda ने शेयर किया पोस्ट

रणदीप हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जंगल में दौड़ रही एक बाघिन की तस्वीर शेयर की है। जिसके पेट पर जाल फंसा हुआ था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा कि, ‘उत्तराखंड के सुरई वन रेंज में एक बाघिन अपने पेट पर जाल लेकर घूम रही है। अधिकारियों से अनुरोध है कि, उसे बचाने और उसका इलाज करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।’ अभिनेता ने अपने पोस्ट में राज्य के मुख्यमंत्री को भी टैग किया। बता दें कि इससे पहले भी कई बार रणदीप हुड्डा सामाजिक कार्य कर चुके हैं।

Bollywood Guspshup : Tamannaah को देख Fans ने दिया ये Reaction! Look ने खींचा सबका ध्यान

अगर हम बात करें रणदीप हुड्डा की पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने बीते 29 नवंबर को अभिनेत्री लिन लैशराम के साथ शादी की है। दोनों ने इंफाल मणिपुर में परिवार की मौजूदगी में शादी रचाई। रणदीप हुड्डा के काम की बात करें तो वो जल्द ही ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाले हैं। इसके अलावा उनका अगला प्रोजेक्ट ‘अनफेयर एंड लवली’ भी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें