Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश25 साल से लापता शख्स का परिवार ने किया अंतिम संस्कार, अब...

25 साल से लापता शख्स का परिवार ने किया अंतिम संस्कार, अब मेरठ जेल में मिला बंद

man-found-alive-after-25-years

रांची: 25 साल पहले जो शख्स घर से लापता हो गया था और परिजनों ने उसे मृत मान लिया था, वह जिंदा निकला। ये खबर सुनने के बाद परिवारवालों में खुशी की लहर है और वो उनसे मिलने जाना चाहते हैं।

बात हो रही है रांची (Mandar, Ranchi) के मांडर निवासी जीतू किस्पोट्टा की, जो फिलहाल यूपी के मेरठ की एक जेल में बंद है। जीतू के जीवित होने की जानकारी उसके परिवारवालों को तब हुई जब उसने जेल प्रबंधन से अपने परिवार से मिलने की गुहार लगाई। जेल प्रबंधन ने उसके घर और थाने का पता लिया और इसकी सूचना मांडर पुलिस को दी।

25 साल पहले हुआ अंतिम संस्कार

मांडर पुलिस ने जब जीतू के परिजनों को इसकी जानकारी दी तो उनके होश उड़ गये। वे उम्मीद खो चुके थे कि जीतू जिंदा है। हालांकि, जीतू के जिंदा होने की खबर से उसके परिवार वाले खुशी से झूम उठे। मांडर (Mandar, Ranchi) के सरगांव का जीतू किस्पोट्टा 25 साल पहले अचानक लापता हो गया था। जब काफी देर तक वह नहीं मिला और उसके परिवार वाले उसे ढूंढने में असफल रहे तो उन्होंने हार मान ली और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-तीन माह तक आठवीं की छात्रा के साथ हुआ दुष्कर्म, दर्जनो बार हुआ नाबालिग के जिस्म का सौदा

जीतू से मिलने मेरठ जाएगा परिवार

पिछले बुधवार को मेरठ (Meerut) के जेलर ने मांडर थाना प्रभारी से बात की और उन्हें बताया कि जीतू ओरांव किसी अपराध के सिलसिले में जेल में है और उसने अपने परिवार से मिलने की इच्छा जताई है। इसके बाद जब मांडर पुलिस (Mandar, Ranchi) उसके गांव पहुंची तो पता चला कि वह 25 साल से लापता है। जैसे ही थाना प्रभारी ने उसकी तस्वीर उसके परिजनों को दिखाई तो उन्होंने उसे तुरंत पहचान लिया। जीतू के परिवार में उसके पिता एतवा उराँव, भाई बिगला उराँव, भतीजा दशरथ उराँव और अन्य लोग हैं। ये सभी उनसे मिलने के लिए मेरठ जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में मेरठ से आए एक फोन कॉल ने मांडर के सरगांव निवासी जीतू के परिवार में 25 साल बाद जीतू से मिलने की उम्मीद जगा दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें