Ranchi: सरना कोड की मांग को लेकर सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन, प्रदर्शन

5

रांची (Ranchi): सरना कोड की मांग को लेकर शनिवार को भारत बंद के तहत राज्य के कई जिलों में आदिवासी संगठन सड़क पर उतरे और प्रदर्शन किया।

केंद्रीय सरना समिति, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद, आदिवासी छात्र संघ, आदिवासी सेंगेल अभियान समेत विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने हज़ारीबाग, लोहरदगा, खूंटी समेत सात राज्यों में ट्रेनें रोकीं और सड़कें जाम कीं।राजधानी रांची में अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत गंगाघाट पर ट्रेन रोकी गयी और सड़क जाम कर दिया गया। सरना कोड की मांग को लेकर लोग गंगा घाट रोड और रेलवे ट्रैक पर उतर आये।

सड़क व रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन

गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, उपाध्यक्ष प्रमोद एक्का, सोमरा उराँव, गंगा मुंडा, साजन उराँव, प्रभु उराँव, मंगरू उराँव, गाजू उराँव के नेतृत्व में लोगों ने सड़क और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया, साथ ही केंद्रीय सरना समिति के महासचिव संजय तिर्की के नेतृत्व में रांची के कोकर में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया। रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बंद के दौरान जिले में कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें-Jharkhand: नए साल को लेकर पुलिस अलर्ट, पर्यटन स्थलों व होटलों पर कड़ी रहेगी सुरक्षा

लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी

हज़ारीबाग़ में हज़ारीबाग़ सरना समिति के अध्यक्ष महेंद्र बेक के नेतृत्व में और लोहरदगा जिले में सरना समिति के अध्यक्ष चैतू उराँव के नेतृत्व में लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी गयी। कचहरी रोड में मुख्य चौक पर सड़क जाम कर दिया गया, हालांकि पुलिस के पहुंचने पर जाम तत्काल समाप्त हो गया। मौके पर केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि भारत बंद सफल रहा। पूरे देश में आदिवासी सरना कोड की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे थे, रेलवे रोड जाम कर रहे थे और सरना कोड लागू करने के नारे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार 2024 के चुनाव से पहले सरना कोड लागू नहीं करती है तो आदिवासी केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)