Home अवर्गीकृत Ranchi: उप राष्ट्रपति के दौरे पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने...

Ranchi: उप राष्ट्रपति के दौरे पर कड़ी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, एसएसपी ने दिए जरूरी निर्देश

ssp-gave-instructions

रांची (Ranchi): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को झारखंड दौरे पर आयेंगे। राज्य के दो जिलों, जमशेदपुर और धनबाद में उनके कार्यक्रम हैं। उपराष्ट्रपति विशेष विमान से सबसे पहले रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसे देखते हुए शनिवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एयरपोर्ट पर ब्रीफिंग की। पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये।

रिम्स में बेड आरक्षित

उपराष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रिम्स को अलर्ट पर रखा गया है। ट्रॉमा सेंटर की तीसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू-बी में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से पूरे कमरे की गहनता से जांच की गई। मेटल डिटेक्टर से लैस अधिकारियों ने चप्पे-चप्पे की जांच की। सदर अस्पताल में सात सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है। इस मेडिकल टीम में तीन डॉक्टर, आईसीयू तकनीशियन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) और एक ड्राइवर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..JMM नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर तंज कसा, बोले- धीरज साहू मामले को राजनीतिक रूप दे रही भाजपा

उपराष्ट्रपति राज्य के दो प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों को संबोधित करेंगे। उपराष्ट्रपति बनने के बाद धनखड़ का झारखंड राज्य का यह पहला दौरा है। सबसे पहले उपराष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगे, जहां वह जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्लेटिनम जुबली समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके बाद वह आईआईटी (भारतीय खान संस्थान) धनबाद के 43वें दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करेंगे और उपस्थित शिक्षकों और छात्रों से बातचीत करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version