Home देश Ranchi: रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के चलते दो दिन तक बदला...

Ranchi: रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के चलते दो दिन तक बदला रहेगा रूट

रांची (Ranchi): राजधानी रांची के रातू रोड फ्लाईओवर के निर्माण के मद्देनजर किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क के बीच पिलर और अन्य कार्य किये जाने हैं। इसके लिए निर्माण कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस से मदद मांगी है।

इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने ट्रायल के तौर पर दो दिन का समय लिया और कुछ जगहों पर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया। यह प्रक्रिया गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है, जो शुक्रवार तक जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें..Ranchi: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का मौका, इस दिन से पहले जमा करें फाॅर्म

इन रास्तों पर न जाएं

  • किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः बंद रहेग।
  • पिस्का मोड़ की ओर से आने वाले सभी ऑटोरिक्शा एवं ई-रिक्शा दुर्गा मंदिर चौक होते हुए हॉट लिप्स चौक, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क एवं अन्य स्थानों की ओर जा सकेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा। ये वाहन न्यू मार्केट चौक से बायें राजभवन मोड़ होते हुए हॉटलिप्स चौक की ओर जायेंगे।
  • कांके रोड से रातू रोड आने वाले ऑटोरिक्शा व ई-रिक्शा राम मंदिर (प्रेमसंस मोटर्स के बगल वाली सड़क) से सिदो-कान्हू पार्क, एटीआई मोड़, रणधीर वर्मा चौक, जाकिर हुसैन पार्क होते हुए अन्य स्थानों तक जायेंगे। अन्य वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा।
  • कचहरी चौक की ओर से आने वाले वाहन जाकिर हुसैन पार्क से किशोरी यादव चौक होते हुए रातू रोड और हरमू रोड की ओर जा सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version