देश Featured

रांची में जी-20 की बैठक कल से, मेहमानों के आने का दौर शुरू

delhi-g20-Summit रांची: रांची में जी-20 की बैठक के लिये मेहमानों के आने का दौर शुरू हो चुका है। बैठक में भाग लेने के लिये मंगलवार रात ब्राजील के डाॅक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी रांची पहुंच चुके हैं। झारखंड की राजधानी रांची में जी-20 दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन की बैठक दो को प्रस्तावित है। यह बैठक होटल रेडिसन ब्लू में होगी। इस बैठक में विभिन्न देशों के 20 व भारत के एक प्रतिनिधि समेत करीब 60 लोग भाग लेंगे। अन्य डेलिगेट आज रात तक रांची पहुंचेंगे। झारखंड सरकार ने जी-20 में भाग लेने आ रहे मेहमानों के लिये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। मंगलवार रात को एनएसजी की टीम ने एयरपोर्ट से लेकर शहर के सभी बड़े होटलों का निरीक्षण किया। टीम ने रांची एसएसपी व डीसी से मिलकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विमर्श किया। वहीं, बैठक को सुरक्षा की दृष्टि से फुलपू्रफ बनाने के लिये लगातार माॅक ड्रिल किया जा रहा है। ये भी पढ़ें..सरकार को करोड़ों का राजस्व देने वाला पंजीयन कार्यालय बेहाल बता दें कि जी-20 की बैठक के लिये रांची आने वाले डेलिगेट्स के लिये होटल रेडिसन ब्लू में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं, विदेशी मेहमानों की सुविधा के लिये होटल स्टाफ को भी जरूरी गाइडलाइन दिये गये हैं। इस गाइडलाइन में कहा गया है कि होटल में किसी भी अनजान व्यक्ति हो प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी और मेहमानों के साथ किस तरह का व्यवहार करना है, इसकी भी ट्रेनिंग स्टाफ को दी गई है। रांची एसएसपी किशोर कौशल ने जानकारी दी कि जी-20 बैठक के मद्देनजर शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट से लेकर शहर के सभी बड़े होटल के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। पुलिस अधिकारियों की नजर छोटी से छोटी गतिविधियों पर भी है। बैठक को लेकर पांच आईपीएस समेत 1000 से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)