रांची (Ranchi): राजधानी रांची में तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की छुट्टियां 2 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। यह आदेश रांची के ट्रैफिक एसपी कार्यालय ने जारी किया है।
शनिवार की रात ट्रैफिक एसपी के कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने पहले ही छुट्टी ले ली है तो उनकी भी छुट्टी स्थगित कर दी जाती है।
23 फरवरी से खेला जाएगा मैच
एसपी कार्यालय के अनुसार, 23 फरवरी से 27 फरवरी तक धुर्वा स्थित झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) में भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके साथ ही झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से 2 मार्च तक बुलाया गया है। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यातायात प्रबंधन के लिए प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है। ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि विशेष परिस्थिति में छुट्टी की मंजूरी पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा दी जायेगी।
ये भी पढ़ें..Palamu: कोयल नदी पर बनेगा दूसरा पुल, अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी
23 फरवरी से 2 मार्च तक बजट सत्र
गौरतलब है कि झारखंड में 8 फरवरी से बजट सत्र बुलाया गया था। लेकिन, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। चूंकि 16 फरवरी तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ था, इसलिए विधानसभा का बजट सत्र 8 फरवरी से नहीं बुलाया जा सका। अब सरकार ने 23 फरवरी से 2 मार्च तक बजट सत्र बुलाने का फैसला किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)