spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRanchi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर...

Ranchi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर

रांची (Ranchi): राजधानी रांची में रामोत्सव को लेकर पुलिस अलर्ट है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं, साथ ही संवेदनशील जगहों पर पुलिस की विशेष निगरानी है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है। राजधानी के उन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां पिछले दिनों सांप्रदायिक तनाव के मामले सामने आए हैं।

22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रांची पुलिस अलर्ट मोड में है। राजधानी के 50 से अधिक मंदिरों में विशेष पूजा कार्यक्रम निर्धारित हैं। कई जगहों पर बड़े-बड़े जश्न मनाए जा रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में डेढ़ हजार से ज्यादा फोर्स तैनात की गई है। 21 से 23 जनवरी तक फोर्स की तैनाती की गई है।

इस संबंध में रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था में जिला पुलिस के अलावा आरएएफ, जैप और आईआरबी के जवानों को भी तैनात किया गया है। खासकर अति संवेदनशील इलाकों में ज्यादा से ज्यादा फोर्स तैनात की जाएगी। अति संवेदनशील इलाकों में फोर्स के अलावा फायर ब्रिगेड, वाटर कैनन और वज्र वाहन की भी तैनाती की गयी है। वे खुद सुरक्षा पर नजर रख रहे हैं।

माहौल बिगाड़ने वालों पर होगी सख्ती

एसएसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए डीएसपी के अलावा सभी इंस्पेक्टर और थाना प्रभारियों को अलग से तैनात किया गया है। शहर का माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। शहरभर के थानेदारों को अपने-अपने इलाके में गश्त करने का निर्देश दिया गया है। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। एसएसपी ने थानेदारों को अपने-अपने क्षेत्र में लगातार एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand: ईडी ने 7 घंटे तक की सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ, इस मामले में दर्ज किया बयान

ठीक हुए चौराहों पर लगे सीसीटीवी

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही राजधानी के सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी को दुरुस्त किया गया है। सीसीटीवी से शहर की निगरानी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। रांची में कार्यक्रमों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जायेगी। रांची पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रख रही है। साइबर सेल को भी सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें