देश

Ranchi: राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अलर्ट, तैनात रहेंगे 1500 पुलिसकर्मी

रांची (Ranchi): कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रांची भ्रमण के दौरान रांची पुलिस ने सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की है। उनकी सुरक्षा मेंं 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। उनकी सुरक्षा मेंं जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गयी है। रामगढ़ से रांची सीमा ओरमांक्षी में प्रवेश करने के बाद रांची खूंटी सीमा तक उनकी सुरक्षा के लिए 11 सेक्टर बनाए गए हैं। उस 11 सेक्टर में 421 ऊंची इमारतों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। उन ऊंची इमारतों पर हथियार बंद और लाठी-पार्टी की तैनाती की गयी है।

चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहेगी पुलिस

राजधानी प्रवेश के दौरान राहुल गांधी के कारकेड में वार्निंग कार, सीआरपीएफ और जिला पुलिस का स्काॅर्ट, जैमर, वीआइपी कार, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि तैनात रहेंगे। राहुल गांधी के लिए मेदांता पारस अस्पताल में एक कमरा रिजर्व रखने तथा डॉक्टर और नर्स तैनात रखने को कहा गया है। ये भी पढ़ें..Jharkhand: कल विधानसभा में बहुमत साबित करेगी चंपई सरकार, हेमंत सोरेन को शामिल होने की इजाजत ओरमांझी से बूटी मोड़ से बरियातू रोड, रणधीर वर्मा चौक (मछली घर के समीप), न्यू मार्केट चौक, हरमू रोड, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट गेट, एचइसी गेट, शहीद मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेगे। इनके आगमन के दौरान ट्रैफिक की चाक-चौबंद व्यवस्था होगी। शहीद मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल के चारों ओर सुरक्षा की विशेष इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम के बाद वे पुलिस मुख्यालय, हटिया चांदनी चौक होते, इनसलरी चौक होते हुए खूंटी की ओर निकलेंगे। रांची- खूंटी सीमा तक रांची पुलिस ने चाक-चौबंद सुरक्षा की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)