क्राइम

जमीन विवाद में दो पक्षों में चटकी लाठियां, एक की मौत, कई जख्मी

रांचीः रातू थाना क्षेत्र स्थित तिलता चौक में गुरुवार को जमीन विवाद में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान इदरीश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि इस मारपीट में कई लोगों के चोटें आई है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद का यह पुराना मामला है। जिसमें कई बार दोनों गुटों में बहसबाजी भी हो चुकी है। लेकिन गुरुवार सुबह बात ज्यादा बढ़ गयी और नौबत मारपीट तक पहुंच गयी। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास भी किया। जो बेनतीजा रहा।

ये भी पढ़ें..उपचुनावः मतदान केंद्र के बाहर बमबारी के आरोप में तृणमूल नेता गिरफ्तार

दोनों गुटों में जमीन को लेकर नोंकझोंक होती रही और बात इतनी बढ़ गयी कि नौबत मारपीट पर आ गयी। इसमें एक गुट के लोगों ने दुसरे गुट के इदरीश की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से उसकी हालत गंभीर हो गयी थी। परिजन आनन-फानन में उस अस्पताल लेकर भागे जहां पहुंचते ही इदरीश ने दम तोड़ दिया। इदरीश की मौत से मामला गरमा गया है। इदरीश के परिवार वाले कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं। थाना प्रभारी आवास कुमार ने बताया कि इस घटना के खिलाफ जांच की जा रही है। गैरमजरूआ प्लॉट को लेकर ही हत्या की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)