Ranchi News : खलारी पुलिस ने तीन हाईवा को जलाने के साथ मजदूरों से मारपीट एवं फायरिंग करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है और वो खलारी के गुलजार बाग का ही रहने वाला है। इसके खिलाफ खलारी थाने में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
दंबंगों ने तीन हाइवा में लगाया आग
डीएसपी रामनारायण चौधरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि, 22 दिसंबर को तीन हाइवा में आग लगाने और फायरिंग एवं मजदूरों के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ था। साथ ही चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र में भी आलोक गिरोह के जरिये एक हाइवा जला दिया गया था। पुलिस लगातार इस संबंध में छापेमारी और अनुसंधान कर रही थी। इसी क्रम में सूचना गुप्त सूचना मिली कि, पुरनीराय स्थित निर्मल चौक के पास आगजनी घटना में शामिल एक अपराधी को हुटाप मोड़ के समीप देखा गया है।
इसके साथ ही डीएसपी ने बताया कि, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हुटाप के पास से बंटी कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
ये भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल के जश्न को तैयार मुंबई , चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कई पबंदियां लागू
Ranchi News : आरोपियों की पहचान की गई
डीएसपी ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनके विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रहा है। इनलोगों ने मिलकर “आलोक जी” नाम का गिरोह बनाया है और उसी नाम से लगातार खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज, केरेडारी, बुढमू और आस-पास के क्षेत्रों में जान मारने और गाड़ी जलाने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही है।