रांची (Ranchi): राजधानी के धुर्वा डैम समेत राज्य के सभी 24 जिलों में गुरुवार को मॉक ड्रिल किया गया। इसके तहत बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने से लेकर उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी विभागों ने आपसी समन्वय का परिचय दिया। मॉक ड्रिल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDRF) के ब्रिगेडियर बीरेंद्र ठाकर के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी।
मौके पर बीरेंद्र ठाकर ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा से पहले और आपदा के दौरान सभी विभागों की तैयारियों को मजबूत करना है, ताकि कम से कम जान-माल का नुकसान हो और किसी भी आपदा के लिए हमारी तैयारी पूरी हो। आपदा प्रबंधन विभाग के उप सचिव राकेश कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य यह बताना है कि किसी भी आपदा के दौरान सभी विभागों को मिलकर कैसे काम करना चाहिए।
ये भी पढ़ें..Hazaribagh: कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे 3 लोगों की दम घुटने से मौत
ड्राई रेस्क्यू और वेट रेस्क्यू की दी जानकारी
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ की स्थिति का प्रदर्शन किया और फंसे हुए लोगों को विभिन्न तरीकों से बचाने का लाइव डेमो दिया। बचाव के दो तरीकों ड्राई रेस्क्यू और वेट रेस्क्यू की जानकारी दी गई। बताया गया कि कैसे इन दोनों रेस्क्यू के जरिए बाढ़ में फंसे लोगों को बचाया जा सकता है, साथ ही मेडिकल टीम ने डेमो के जरिए बताया कि बचाए गए लोगों को किस तरह से चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए।
माॅक ड्रिल में शामिल हुए ये विभाग
मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बिजली विभाग, बीएसएनएल, मेडिकल, नगर निगम, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, पेयजल विभाग, जिला प्रशासन के अधिकारी और अग्निशमन विभाग की पांच टीमें भी शामिल हुईं। मॉक ड्रिल के मौके पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारी और आसपास के लोग भी मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)