रांची (Ranchi): पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के शीतकालीन सत्र के दौरान 21 दिसंबर को हटिया डीएसपी समेत छह पुलिसकर्मियों पर हुए जानलेवा हमले के मामले में संघ के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन सौ लोगों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, युगल किशोर प्रसाद, बाल गोविंद महतो, अनिल कुमार ठाकुर, राजेंद्र नायक, दीपक सिंह, जय प्रकाश तिवारी, कुंदन कुमार, गौतम कुशवाहा, संतोष कुमार, नागेश्वर महतो, जितेंद्र कुमार, शादाब आलम, बलदेव करमाली, पावेल महतो, सतीश कुमार, रामदीप तिवारी, प्रदीप पासवान, उमेश चंद्र त्रिया, शमीम अख्तर सहित 300 लोगों के खिलाफ राज्य कर पदाधिकारी, अन्वेषण ब्यूरो के संजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे
बताया जा रहा है कि संघ के सदस्य बैरिकेडिंग तोड़कर विधानसभा की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे थे। सदस्यों पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने, हंगामा करने, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार करने तथा सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप है। तब पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसका खुलासा रविवार को जांच अधिकारी चन्द्रशेखर यादव की जांच में हुआ। जांच में पता चला है कि डीएसपी राजा मित्रा, टाइगर मोबाइल हवलदार राजकुमार राम, सार्जेंट मेजर आनंद खलखो, पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार, इंस्पेक्टर संतोष कुमार, रामजी कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)