Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेश15 लाख के गैजेट्स के साथ 9 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऐसे...

15 लाख के गैजेट्स के साथ 9 शातिर साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

crime-scene

Ranchi Crime : गिरिडीह जिला पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने जंगल में ठिकाना बना रखा था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 55 मोबाइल फोन, 36 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड, दो पासबुक, तीन आईपैड, एक लैपटॉप, तीन पावर बैंक और चार बाइक बरामद की गई है।

गिरफ्तारी के दौरान बरामद गैजेट्स की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के तिलकडीह का मनीष कुमार मंडल, बेंगाबाद थाना क्षेत्र का विकास मंडल, बेंगाबाद के सोनाबाद का सागर तुरी, मुश्ताक अंसारी, बेंगाबाद थाना क्षेत्र कe गोपालपुर का सगीर अंसारी।  इनमें बेंगाबाद के लखनपुर के इजाज अंसारी, एनामुल हक, बुढ़ई थाना क्षेत्र के कुम्हारगढ़िया के सयूम अंसारी और अजरुद्दीन अंसारी का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा अध्यक्ष ने की ‘सुरक्षा में चूक’ पर चर्चा, सभी दलों के नेताओं से मांगे सुझाव

यह जानकारी गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। बताया गया कि ये लोग गर्भवती महिलाओं को मातृत्व लाभ की राशि देने और गूगल पर फर्जी कूरियर सर्विस का विज्ञापन बनाकर लोगों से ठगी करते थे। सभी साइबर अपराधियों ने चोरी के मोबाइल फोन भी मुहैया कराये थे। उन्होंने साइबर अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग साइबर अपराध के इस अवैध कारोबार में शामिल हैं, वे या तो साइबर अपराध करना बंद कर दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें। अपराधियों को पकड़ने के लिए गठित टीम में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार और पुलिसकर्मी शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें