अवैध खनन पर ईडी का एक्शन, साहिबगंज एसपी को भेजा समन

48

अवैध खनन पर ईडी का एक्शन, साहिबगंज एसपी को भेजा समन

Ranchi Crime: साहिबगंज में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने साहिबगंज जिले के पुलिस अधीक्षक नौशाद आलम को तीसरी बार समन जारी किया है। उन्हें 6 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है। 28 नवंबर को भी उनसे रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में करीब नौ घंटे तक पूछताछ हुई थी। पहले उन्हें 22 नवंबर को पेश होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन फिर उन्होंने पत्र लिखकर ईडी से समय मांगा।

नौशाद आलम पर ईडी के गवाह पर दबाव डालने और कथित तौर पर 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी अधिकारियों को फंसाने की साजिश रचने का आरोप है।एसपी पर अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा को उकसाने और हवाई टिकट की व्यवस्था कर कानूनी सलाह के लिए भेजने का आरोप है। ईडी ने अपनी जांच में यह भी पाया है कि वे एससी-एसटी मामले में ईडी अधिकारियों को फंसाने की साजिश रच रहे थे।

यह भी पढ़ें-कृषि मंत्री के बयान से भड़के किसान, प्रदर्शन कर फूंका पुतला

नौशाद आलम के खिलाफ ईडी को भी जमीन पर जबरन कब्जा करने से लेकर अवैध बालू तस्करी तक की डेढ़ दर्जन शिकायतें मिली हैं। इन बिंदुओं पर 28 नवंबर को पूछताछ के दौरान आलम ने ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ईडी ने उनसे उनकी संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की थी। नौशाद आलम भारतीय पुलिस सेवा के 2010 बैच के अधिकारी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)