30 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला 15 लाख का इनामी गिरफ्तार

0
275

रांचीः गुरुवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 30 पुलिसकर्मियों की हत्या कर चुके खूंखार नक्सली रमेश गंजू उर्फ आजाद को गिरफ्तार किया है। गंजू पर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस नक्सली को झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ ने साझा अभियान चलाकर दबोचा। नक्सली रमेश गंजू पर बिहार व झारखंड में 45 से ज्यादा केस दर्ज हैं। वह बारुदी सुरंग बिछाने का भी मास्टर माइंड माना जाता है।

ये भी पढ़ें.. पंजाब : पूर्व डीजीपी सैनी को हाई कोर्ट ने दिए छोड़ने के आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

झारखंड पुलिस के अनुसार गंजू पिछले 20-30 सालों में 30 पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल रहा है। हजारीबाग के डीआईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को डीसी आफिस स्थित सभा कक्ष में उसकी गिरफ्तारी की विस्तृत जानकारी दी।पुलिस उपमहारीक्षक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी रीजनल कमांडर संगठन विस्तार को लेकर युवाओं को प्रोत्साहित करने और पार्टी का प्रचार प्रसार को लेकर चतरा-लावालौंग क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आलोक में एसपी ने एक छापेमारी दल का गठन किया। जिसके बाद टीम ने लावालौंग थाना क्षेत्र के बरवाडीह नामक स्थान से उसे गिरफ्तार कर लिया।

15 लाख था इनाम

पुलिस ने गंजू के पास से 15 लाख रुपये नकद भी बरामद किया है। डीआईजी ने बताया कि आजाद खुंखार उग्रवादी है और उसके नेतृत्व में झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों में 45 से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिसमें 30 से अधिक पुलिसकर्मियों की हत्या शामिल शामिल है। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो दशक से संगठन में सक्रिय था। वर्ष 2011 में टंडवा थाना क्षेत्र में गश्ती दल पर हमला कर तीन पुलिसकर्मियों की हत्या की थी।

ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश