Dhoom-4 : ‘धूम’ सीरीज बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी है। अब तक फिल्म के तीन भाग आ चुके हैं। अब सभी को फिल्म के चौथे पार्ट का इंतजार है। धूम में जॉन अब्राहम, रितिक रोशन और आमिर खान ने काम किया है। अब ‘धूम 4’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सामने आ गए हैं।
अप्रैल से शुरु होगी Dhoom-4 की शूटिंग
बता दें, धूम के हर पार्ट में विलेन का किरदार अलग-अलग एक्टर ने निभाया है तो अब ‘धूम 4’ में भी एक अलग एक्टर नजर आएगा। पहले शाहरुख खान के नाम की चर्चा थी। अब अभिनेता रणबीर कपूर की चर्चा है कि ‘धूम 4’ में एक दमदार एंट्री होगी। फिल्म की शूटिंग को लेकर कुछ अपडेट भी सामने आए हैं। ‘धूम 4’ की शूटिंग अगले साल अप्रैल में शुरू होगी। फिल्म की कहानी पर काम शुरू हो चुका है साथ ही रणबीर के साथ 2 एक्ट्रेस भी नजर आ सकती हैं जो लीड रोल में होंगी। आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की ‘धूम’ का चौथा भाग बेहद खास होने वाला है। फिल्म की समग्र कास्टिंग जल्द ही शुरू हो रही है।
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti से पहले गंगासागर में श्रद्धालुओं ने किया स्नान , हार्ट अटैक से 3 की मौत
Dhoom-4 : रणबीर इन दो फिल्मों में फिल्मों में मचाएंगे धमाल
एनिमल के बाद रणबीर की किस्मत बदल गई है। उनके पास ‘एनिमल’, ‘लव एंड वॉर’ और ‘रामायण’ के दो और सीक्वल प्रमुख परियोजनाओं के लिए कतार में हैं। इसके अलावा, अब जब वह ‘धूम’ फ्रेंचाइजी में एंट्री कर रहे हैं, तो प्रशंसक बेहद उत्सुक हैं।