Sunday, December 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपंजाबी रीति-रिवाज से होगी रणबीर और आलिया की शादी, इस देश में...

पंजाबी रीति-रिवाज से होगी रणबीर और आलिया की शादी, इस देश में मनाएंगे हनीमून

मुंबईः कपूर खानदान के चश्म-ओ-चिराग और नॉटी बाय रणबीर कपूर और भट्ट कन्या आलिया भट्ट की शादी की खबरें इन दिनों बॉलीवुड के आसमान पर घनघोर बादलों की तरह छाई हुईं है। हालांकि, दोनों परिवारों की तरफ से आधिकारिक बयान सामने न आने की वजह से अभी तक इनकी शादी की तारीख कन्फर्म नहीं हो पाई है। चर्चा है कि दोनों या तो 7 अप्रैल या फिर 10 से 17 अप्रैल के बीच सात फेरे ले सकते हैं। वहीं अब इस कपल के हनीमून डेस्टीनेशन को लेकर भी ताजा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि 13-14 अप्रैल को दोनों की शादी के फंक्शस शुरू हो जाएंगे जो कि तीन- चार दिन तक चलेंगे और 17 अप्रैल को ये हॉट कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा।

माना यह जा रहा है कि दोनों चेंबूर स्थित आरके स्टूडियो में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी करेंगे जिसमें उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल होंगे। आरके स्टूडियो की स्थापना रणबीर के ग्रेट ग्रैंड फादर पृथ्वीराज कपूर ने की थी, तभी से कपूर परिवार इस स्टूडियो को अपनी कर्मभूमि के तौर पर मानता आ रहा है। चर्चा है कि शादी के तुरंत बाद रणबीर-आलिया अपने हनीमून के लिए स्विटजरलैंड रवाना होंगे। अपनी लाइफ के इन गोल्डन डेज को दोनों स्विटजरलैंड की खूबसूरत धरती पर मेमोरेबल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए सारी तैयारियां भी मुकम्मल कर ली गईं है। उल्लेखनीय है कि करण जौहर की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। रणवीर- आलिया पर फिल्माए जाने वाले फिल्म के गाने के लिए करण स्विट्जरलैंड में लोकेशन ढूंढ रहे हैं जिसकी शूटिंग इस साल मई या जून महीने में की जाएगी। यानी आलिया को शादी के कुछ दिन बाद ही इसकी शूटिंग के लिए जाना पड़ेगा और इस गाने को शूट करने में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा।

ये भी पढ़ें..स्थापना दिवस पर भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने निकली पदयात्रा, प्रदेश…

माना जा रहा है कि इस दौरान रणबीर वहां पहुंच कर आलिया के साथ समय बिताएंगे। हालांकि यह उनका हनीमून डेस्टिनेशन नहीं होगा लेकिन इस कपल को साथ में अच्छा समय बिताने का मौका जरूर मिल जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शादी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे शिरकत करेंगे और शादी का हर फंक्शन मेहंदी से लेकर संगीत तक सब कुछ बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट किया जायेगा। रणबीर-आलिया पहले ही अपने रिश्ते पर मुहर लगा चुके हैं। फैंस भी अब जल्द ही उनकी शादी की उम्मीद लगाए हुए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें