रामगोविंद चौधरी ने मणिपुर घटना को बताया ‘मानवता पर कलंक’, डबल इंजन सरकार पर साधा निशाना

0
25

ramgovind-chaudhary

बलियाः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर देश में डबल इंजन की सरकार चलती रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश का हाल मणिपुर जैसा हो जाएगा। उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश को इस स्थिति से बचाने के लिए जहां भी हो, लोगों को समझाएं कि डबल इंजन की सरकार को कानून-व्यवस्था और संविधान पर भरोसा नहीं है।

शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव रामगोविंद चौधरी ने कहा कि 4 मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का वीडियो न सिर्फ कानून व्यवस्था, बल्कि पूरी मानवता पर कलंक है। इसके लिए मणिपुर सरकार के साथ-साथ भारत सरकार भी दोषी है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि वे इस मामले को अपने संज्ञान में लें और दोषियों के साथ-साथ दोनों सरकारों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें..राजस्‍थान से लेकर बंगाल तक महिलाओं पर हो रहा अत्‍याचार, गांधी…

उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को नग्न कर घुमाया गया और राज्य सरकार की पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रदेश की कानून व्यवस्था के लिए यह घटना चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली बात है। भारत सरकार भी ढाई महीने तक चुप रही। यह निंदनीय है। श्री चौधरी ने कहा कि जब से देश में डबल इंजन की सरकार आयी है, उसकी पहली जिम्मेदारी कानून व्यवस्था के तहत कमजोर वर्गों को निशाना बनाना और उन्हें परेशान करना है। इस रवैये से अराजक तत्वों का मनोबल चरम पर है।

उन्होंने कहा कि मणिपुर में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहाल करना डबल इंजन सरकार के वश में नहीं है। रामगोविंद चौधरी ने कहा कि अगर देश में डबल इंजन की सरकार बनी तो आने वाले दिनों में पूरे देश का हाल मणिपुर जैसा हो जाएगा। हम सभी समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि ऐसा न होने दें। इसके लिए डबल इंजन सरकार को हटाना जरूरी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)