Home अन्य क्राइम रिश्वत लेते महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार, फर्जी FIR से परेशान परिवार ने...

रिश्वत लेते महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार, फर्जी FIR से परेशान परिवार ने की थी शिकायत

रामगढ़: हजारीबाग की एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को 10 हजार रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसीबी के एसपी ने बताया कि महिला थाना प्रभारी के द्वारा गलत तरीके से एक व्यक्ति पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया था। उस मामले के आरोपी और उसके परिजनों से रिश्वत की मांग की जा रही थी। शुरू में आरोपी के परिजनों ने रिश्वत देकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। लेकिन बाद में महिला थाना प्रभारी की डिमांड बढ़ती गई।

ये भी पढ़ें..धूमधाम से मनाया गया जैप-वन का 143वां स्थापना दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

एसीबी में शिकायत करने वाले तपन गिरी ने बताया कि रांची रोड की रहने वाली एक युवती ने दिग्वार गिरी मोहल्ला के रहने वाले तरुण गिरी के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी। हालांकि उस युवती ने यह स्वीकार किया था कि तरुण गिरी के साथ उसका संबंध है। लेकिन उसने प्राथमिकी दर्ज करने की बात नहीं की थी। तरुण गिरी पर जबरन धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इस मामले में तरुण गिरी तो फरार हो गया लेकिन पुलिस परिजनों पर दबाव बनाने लगी। परेशान हो कर तरुण के भाई तपन गिरी ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।

तपन गिरी ने बताया कि जिस युवती के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की गई है वह युवती उनके परिजनों के साथ है। उसने कभी भी प्राथमिकी दर्ज करने की बात नहीं की थी। लेकिन महिला थाना प्रभारी के द्वारा जबरन प्राथमिकी दर्ज कराकर रुपए की उगाही शुरू कर दी गई। महिला थाना प्रभारी के व्यवहार से परेशान लोगों ने एसीबी का सहारा लिया। गुरुवार को जब वे 10 हजार रुपए रिश्वत देने महिला थाना पहुंचे, उसी दौरान एसीबी की टीम ने रंगे हाथों में महिला थाना प्रभारी मिंजारी बिरूवा को गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version