रांची: झारखंड में एक और मॉबलिंचिंग हुई है। रामगढ़ जिले के सिकनी गांव में भीड़ ने शमशाद अंसारी नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या (ramgarh mob lynching) कर दी। उन पर हराधन महतो नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति से कथित तौर पर 5,000 रुपये की ठगी करने का आरोप था। शमशाद जानवरों की खरीद-फरोख्त के कारोबार से भी जुड़ा था। वह रामगढ़ के जरियो गांव का रहने वाला था। घटना मंगलवार शाम की है।
इस घटना के बाद सिकनी और आसपास के गांवों में तनाव है। बताया गया कि शमशाद ने कथित तौर पर सिकनी गांव के हराधन महतो को धोखा देकर उससे पांच हजार रुपये ले लिये। कुछ देर बाद जब उसके बेटे रामकुमार महतो को इसकी जानकारी हुई तो उसने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद कई लोग उसकी तलाश में निकल पड़े। उसे सिकनी-मरांगमरचा रेल पुल के पास पकड़ लिया गया और फिर जमकर पिटाई (ramgarh mob lynching) की गयी। उसके कपड़े फटे हुए थे और वह लगभग नग्न था।
ये भी पढ़ें..लेडी गैंगस्टर तक पहुंचने से पहले हथियारों का जखीरा बरामद, बाॅडीगार्ड गिरफ्तार
इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शमशाद को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां रात में उसकी मौत हो गयी। शमशाद के परिजनों का कहना है कि लूटपाट के इरादे से उसकी पीट-पीट कर हत्या (ramgarh mob lynching) की गयी है। घटना की खबर फैलते ही सिकनी और आसपास के गांवों में तनाव व्याप्त हो गया। बुधवार को पुलिस की मौजूदगी में शमशाद के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)