Nepal में राष्ट्रपति पद के चुनाव को रामचंद्र पौडेल-नेमवांग आमने-सामने, मतदान नौ मार्च को

0
83

ram-chandra-paudel-subash-newang

काठमांडूः नेपाल के राष्ट्रपति पद के चुनाव में नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामचंद्र पौडेल और सीपीएन (यूएमएल) के नेता सुभाषचंद्र नेमवांग के बीच मुकाबला तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों ने शनिवार को अंतिम दिन नामांकन दाखिल कर दिया। पौडेल को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दल ‘प्रचंड’ की पार्टी सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस) समेत आठ दलों का समर्थन है। नेपाली कांग्रेस कार्यसमिति की आज सुबह हुई बैठक में पौडेल को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया था।

शुक्रवार की बैठक में सीपीएन (एमसी), सीपीएन (यूएस), जनता समाजवादी पार्टी, नागरिक उन्मुक्ति पार्टी, डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट पार्टी और राष्ट्रीय जनमोर्चा समेत आठ दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया था। पौडेल स्पीकर और उप प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह नेपाली कांग्रेस से पांच दशक से अधिक समय से जुड़े हुए हैं। सुभाषचंद्र नेमवांग को सीपीएन (यूएमएल) के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली का विश्वासपात्र माना जाता है। नेमवांग सीपीएन (यूएमएल) के उपाध्यक्ष हैं।

ये भी पढ़ें..हज 2023 में हुए बड़े बदलाव, यात्रियों को नहीं मिलेगा सिम…

सीपीएन (यूएमएल) के नेता योगेश भट्टराई ने बताया कि पार्टी ने शनिवार सुबह हुई बैठक में नेमवांग को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया। नेमवांग संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे। यह संविधान सभा ही थी जिसने नेपाल को हिंदू राष्ट्र से धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में बदलने के लिए संविधान जारी किया था। नेमवांग ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। राष्ट्रपति पद के लिए 09 मार्च को मतदान होगा। मौजूदा राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी का कार्यकाल 12 मार्च को समाप्त होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)