Saturday, October 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशकथा व्यास स्वामी रामभद्राचार्य ने कालनेमि की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को किया...

कथा व्यास स्वामी रामभद्राचार्य ने कालनेमि की कथा सुनाकर श्रद्धालुओं को किया भावविभोर

सुल्तानपुर: जिले के पावन स्थल बिजेथुआ महोत्सव में शुक्रवार को स्वामी रामभद्राचार्य जी के मुख से श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई। महोत्सव के मंच पर पद्म विभूषण जगतगुरु तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य जी महाराज की कथा के प्रथम दिन गुरुदेव ने कालनेमि की कथा सुनाई। उनकी कथा सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

सुनाई भगवान हनुमान और कालनेमि की वार्ता

कथा व्यास जी ने बताया कि कालनेमि भगवान हनुमान के हिमालय जाने के रास्ते में एक पहाड़ी पर गया और अपनी माया से संत का रूप धारण कर लिया। साथ ही उसने पास में ही एक पवित्र सरोवर, तालाब, बगीचा और अपनी कुटिया बनवाई। वह आसन लगाकर संत के वेश में बैठ गया और राम नाम का जाप करने लगा।

गुरुदेव ने कथा में आगे बताया कि जब हनुमान जी ने आकाश में उड़ते हुए एक साधु को राम नाम जपते देखा तो वे उत्सुक हो गए और उसे देखने के लिए नीचे उतरे। कालनेमि ने हनुमान से कुछ देर वहीं विश्राम करने को कहा और कहा कि वह अपनी शक्ति से उन्हें कुछ ही क्षणों में हिमालय पहुंचा देगा।

यह भी पढ़ेंः-बिना एसएमएस के चल रही थी कंबाइन मशीन, पुलिस ने किया सीज

दर्शन को उत्सुक दिखे श्रद्धालु

कथा के आयोजक सत्या फाउंडेशन के विवेक तिवारी ने जनसैलाब के साथ कलश यात्रा का कार्य संपन्न कराया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कथा में दूर-दूर से लोग जुट रहे हैं। लोग अंतरराष्ट्रीय संत जगतगुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के दर्शन के लिए उत्सुक थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें