Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRamayana: ‘रामायण’ में होगी सनी देओल की एंट्री! इस किरदार में आएंगे...

Ramayana: ‘रामायण’ में होगी सनी देओल की एंट्री! इस किरदार में आएंगे नजर

sunny-deol

मुंबई: पिछले कुछ दिन से बाॅलीवुड में कई पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्में रिलीज हुई हैं। इनमें से कुछ फिल्मों को दर्शकों का प्यार मिला, तो कुछ सिरे से नकार दी गईं। प्रभास व कृति सेनन की मेगा बजट फिल्म आदिपुरुष के फ्लाॅप हो जाने के बाद अब नितेश अपनी फिल्म ‘रामायण’ के लिए हर किरदार को काफी सोच-समझकर चुन रहे हैं।

नितेश तिवारी की फिल्म रामायण (Ramayana) में रणबीर कपूर श्रीराम का किरदार निभाएंगे, तो वहीं सीता के किरदार में साई पल्लवीं दिखेंगी। पहले माता सीता के रोल के लिए आलिया भट्ट के नाम की चर्चा हो रही थी। लेकिन, उन्होंने किसी कारण से इस फिल्म से दूरी बना ली। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें..‘तारे जमीन पर’ के बाद अब ‘सितारे जमीन पर’ लाएंगे आमिर,…

खबर है कि फिल्म में सनी देओल की एंट्री होने वाली है। फिल्म में वे हनुमान का किरदार निभाएंगे। हाल ही में सनी देओल ने एक इंटरव्यू में रामायण (Ramayana) से जुड़ी एक फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने उनसे संपर्क किया था।

रणबीर कर रहे खास तैयारी

फिल्म रामायण (Ramayana) की शूटिंग जल्द शुरू होगी और खबर है कि रणबीर श्रीराम के किरदार को पूरे मन से निभाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अल्कोहल व नाॅनवेज से दूर रहने का फैसला लिया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू होगी और रणबीर इसके लिए खास तैयारी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें