झांसी: रामायण कॉन्क्लेव का भव्य आयोजन दो मार्च से झांसी में होगा। प्रभु श्रीराम की कथा के मूल और प्रेरक तत्वों को रेखांकित करने और उसकी ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए प्रदेश के 16 नगरों में आयोजित हो रहे इस उत्सव शृंखला की छठी कड़ी में झांसी में यह दो दिवसीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
बुंदेलखंड का प्रवेशद्वार कहे जाने वाले झांसी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए रानी लक्ष्मीबाई ने अपना बलिदान दिया। संस्कृति विभाग के अयोध्या शोध संस्थान द्वारा यह उत्सव शृंखला प्रदेश के पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन तथा लोक एवं जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान के सहयोग से राजकीय संग्रहालय में आयोजित की जा रही है। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक डॉक्टर लवकुश द्विवेदी ने बताया कि दो दिवसीय समारोह का उद्घाट्न दो मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे होगा। उद्घाट्न समारोह के मुख्य अतिथि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय तथा विशिष्ट अतिथि मंडलायुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार होंगे। अध्यक्षता नगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक करेंगे।
ये भी पढ़ें..झांसी में ईको पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, डीएम ने महानिदेशक को दिये ये सुझाव
”बुंदेली लोकजीवन में राम” विषयक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें प्रो. बहादुर सिंह परमार, प्रो.मुन्ना लाल तिवारी, रामप्रकाश गुप्त, वैभव गुप्त, शंकर शरण त्रिपाठी एवं प्रो. पुनीत बिसारिया विचार व्यक्त करेंगे। उसी दिन सायंकाल सायं पांच बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिसमें बुंदेली गायन, बुंदेली राई नृत्य, कथक नृत्य नाटिका तथा चिरगांव की रामलीला का मंचन होगा। डाक्टर अतुल द्विवेदी ने बताया कि तीन मार्च को पूर्वाह्न 11 बजे से काव्याराधन का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि नागा मोहनदास पीठाचार्य होंगे तथा विशिष्ट अतिथि झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव एवं मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद होंगे। काव्याराधन में संजीव दुबे, पवन तूफान, रिपुसूदन नामदेव, अभिषेक बबेले तथा संजय राष्ट्रवादी, संजीव सरस (कोंच), डॉक्टर अनुज भदौरिया (उरई), अभिषेक अरजरिया (ललितपुर), सुश्री प्रतिमा मिश्रा (प्रयागराज), श्रीमती रुचि बाजपेयी (जालौन) काव्य पाठ करेंगे। सायं पांच बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम तथा विशिष्ट अतिथि जिला धर्माचार्य महंत विष्णुदत्त स्वामी एवं गोपीनाथ मंदिर के महंत बसंत विष्णु गोलवरकर धर्माचार्य होंगे।
इस मौके पर बुंदेली गायन, श्रीराम पर आधारित भक्ति संगीत एवं महोबा के शिवशक्ति रामलीला मंडल द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम होगा। रामायण कॉन्क्लेव के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के तत्वावधान में ”लोक में राम” पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, बुंदेलखंड महाविद्यालय एवं संस्कृति संस्कार पब्लिक स्कूल में रामायण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)