Ram Mandir: गंगानंद जी महाराज को भी मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण, कहा- ये ऐतिहासिक क्षण

0
3

Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रही है। इस समारोह की तैयारी काफी समय से चल रही है। इस समारोह के लिए देश के कई दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया है। अब इस समारोह में शामिल होने के लिए कटिहार जिले के लक्ष्मीपुर गुरुबाजर निवासी स्वामी गंगानंद जी महाराज को भी निमंत्रण भेजा गया है।

महान विद्वान और तपस्वी हैं गंगानंद जी महाराज

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चम्पत राय द्वारा भेजे गए निमंत्रण पत्र को विश्व हिन्दू परिषद उत्तर बिहार प्रान्त सुरक्षा प्रमुख पंकज जी के द्वारा दिया गया। स्वामी गंगानंद जी महाराज गोविंद मठ, बरारी (कटिहार) के पीठाधीश्वर हैं। बता दें कि वो एक महान विद्वान और तपस्वी संत है जो अपने प्रवचनों के लिए जाने जाते हैं।

हाल ही में गंगानंद जी महाराज एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान है। अनुष्ठान संम्पन्न होने पर भगवान की मूर्तियों को प्राणवान माना जाता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह एक ऐतिहासिक क्षण होगी।

ये भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: दिल खोलकर दान कर रहें राम भक्त, अयोध्या राम मंदिर के लिए किसने और कितना दिया दान

देशभर में मनाई जाएगी दीवाली

स्वामी गंगानंद जी महाराज को इस समारोह में आमंत्रित किए जाने से कटिहार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं। ये इस बात का प्रतीक है कि, कटिहार के संतों का देशभर में सम्मान है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी सनातनी दीपोत्सव मनाएंगे, घर और मंदिरों में भजन कीर्तन भी किया जाएगा।

इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष अजित मोदी, जिला संयोजक अनीश सिंह, सह संयोजक राणा सोनी, प्रकाश माहेश्वरी, प्रीतम प्रताप, विष्णु शांडिल्य, देवशंकर झा, पूर्व विभाग संयोजक बजरंगदल के पवन पोद्दार, हर्षित कुमार रंजन साह, विकाश गुप्ता, राहुल पांडेय, स्कन्द झा, सत्यम सिंह और प्रभाकर झा जैसे लोग शामिल हुए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)