Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में वह शुभ घड़ी नजदीक आ गई है। 7 दिन बाद यानी 22 जनवरी 2024 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पीएम मोदी द्वारा अभिषेक के बाद 70 एकड़ में फैला यह मंदिर भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पूजा और अनुष्ठान का सिलसिला आज मंगलवार यानी 16 जनवरी से शुरू हो हो गया है, जो 22 जनवरी तक चलेगा।
रामलला आज परिसर में करेंगे प्रवेश
अयोध्याधाम से बुधवार को रामलला की मूर्ति विवेक सृष्टि परिसर में प्रवेश करेगी। इसके साथ ही मूर्ति को परिसर का भ्रमण कराया जाएगा। रामलला के अभिषेक का अनुष्ठान कल विवेक सृष्टि परिसर में प्रायश्चित पूजा और कर्मकुटी पूजा के साथ शुरू हुआ। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्र को प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य यजमान बनाया गया है। कल करीब तीन घंटे तक तप आराधना हुई। इसके बाद यजमान को सरयू स्नान कराया गया। मूर्ति निर्माण स्थल का भी पूजन किया गया।
रामलला की आंखों पर बांधी गई पट्टी
चयनित मूर्ति को शुद्ध करते समय उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई। यह पट्टी 22 जनवरी को खोली जाएगी। तप आराधना के माध्यम से रामलला से क्षमा मांगी गई। यह माफी मूर्ति बनाते समय छेनी, हथौड़ी या किसी अन्य कारण से लगी चोट के लिए मांगी गई है। इसके बाद कर्मकुटी पूजा की प्रक्रिया हुई। इस पूजा के बाद मंदिर और प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रम शुरू हुए।
ये भी पढ़ें..Ram Mandir Prana Pratishtha: अयोध्या में जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती, 45 दिन तक महकेगी रामनगरी
जलाई गई 108 फीट की अगरबत्ती
गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत वैदिक परंपराओं के अनुसार की गई है। पहले दिन प्रायश्चित पूजन एवं कर्म कुटी (यज्ञशाला) पूजन से हुआ। इस दौरान मंगलवार को अयोध्या में गुजरात से लाई गई 108 फीट लंबी अगरबत्ती जलाई गई। यह अगरबत्ती श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की मौजूदगी में जलाई गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)