Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRam Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम...

Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे PM मोदी, सीएम योगी ने जताया आभार

PM-Modi-shared-a-picture-on-X

Ram Mandir- लखनऊः अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसका निमंत्रण बुधवार (25 अक्टूबर) को पीएम नरेंद्र मोदी को भी दिया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि पीएम मोदी द्वारा राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करना भक्तों की भावनाओं को प्रतिबिंबित करेगा।

पीएम मोदी ने स्वीकार किया प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

दरअसल बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष ही स्वीकार कर लिया। साथ ही पीएम मोदी ने एक्स पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें पीएम ने लिखा “मैं खुद को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं। ये मेरा सौभाग्य है कि अपने जीवनकाल में इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनूंगा।”

ये भी पढ़ें..Kanya Pujan 2023: सीएम योगी ने किया कन्या पूजन, बेटियों के पांव पखार लिया आशीर्वाद

वहीं पीएम मोदी के आमंत्रण स्वीकार करने पर सीएम योगी ने प्रसन्नता जताते हुए इसे करोड़ों रामभक्तों की भावनाओं का सम्मान करार दिया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर रामचरित मानस के दोहे के माध्यम से पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा…

जासु बिरहॅं सोचहु दिन राती
रटहु निरंतर गुन गन पॉंती।।

रघुकुल तिलक सुजन सुखदाता।
आयउ कुसल देव मुनि त्राता।।

सनातन आस्था के अवलंब प्रभु श्री राम की प्राणप्रिय नगरी श्री अयोध्या धाम में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण के फलस्वरूप श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का उल्लास, आह्लाद, गौरव एवं आत्मसंतोष का चिरप्रतीक्षित आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों से कोटि-कोटि रामभक्तों की भावनाओं का प्रतिबिंब बनेगा। जय-जय सीता राम।

पीएम मोदी के साथ मोहन भागवत भी होंगे शामिल

उल्लेखनीय है कि देश के 4000 संत-महात्मा एवं समाज के 2500 प्रतिष्ठित महानुभाव इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत, प्राण प्रतिष्ठा पर प्रधानमंत्री के साथ उपस्थित रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें