Ayodhya Ram Mandir: रामलला के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, रात से लगी है लंबी लाइन

7

Ayodhya Ram Mandir: श्रीराम की नगरी अयोध्या में मंदिर खुलते ही रामलला के दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर दर्शन शुरू हो गए। कैटामरिन नाव ‘वॉटर मेट्रो’ के भी आज शाम तक यहां पहुंचने की संभावना है। भगवान श्री राम की नगरी में हर तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। सरयू तीरे जय श्रीराम का उद्घोष हो रहा है।

लगभग 500 साल के लंबे इंतजार के बाद नवनिर्मित भव्य और दिव्य श्रीराम जन्मभूमि में सोमवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह (मंगलवार) श्रीराम जन्मभूमि के आसपास पैर रखने की जगह नहीं है। ऐसा लगता है मानों आस्था और विश्वास का संगम हो।

पहली पाली में 11: 30 बजे तक हो सकेंगे दर्शन

ayodhya-emerge-best pilgrimage-world-stage

श्री रामलला के दर्शन के लिए सुबह तीन बजे से ही भक्तों की कतार लग गई थी। दर्शन सुबह सात बजे शुरू हुए। पहली पाली में सुबह 11:30 बजे तक रामलला के दर्शन हो सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली का समय दोपहर 2 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर दर्शन की अवधि बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें..राममय हुआ बिहार, सजे मंदिर, दीपोत्सव की तैयारी

भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की पहली जल मेट्रो आज शाम यहां पहुंचने की संभावना है। सोमवार शाम 07:30 बजे वॉटर मेट्रो की लोकेशन सरयू नदी पर अयोध्या के संत तुलसीदास घाट से 44 किलोमीटर दूर बंजरिया सूबी स्थान पर मिली। यह क्षेत्र सरयू नदी के कछार में है। यहां जल मेट्रो लेकर दूसरी नाव से आ रही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की 35 सदस्यीय टीम ने लंगर डाला है। टीम का नेतृत्व प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक कर रहे हैं।

आज शाम तक पहुंचे वॉटर मेट्रो

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक विपरीत धारा और कम पानी में नाव संचालन के कारण दिक्कत आ रही है। अधिकारियों का अनुमान है कि सब कुछ ठीक रहा तो कैटामरीन नाव ‘वॉटर मेट्रो’ मंगलवार शाम तक अयोध्या पहुंच जाएगी।

water-metro

जल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या के संत तुलसीदास घाट (कच्चा घाट) से गुप्तार घाट तक जल मेट्रो का संचालन किया जाना है। दोनों स्थानों पर भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने 40 दिन पहले जेटी स्थापित की थी। इसके अलावा वॉटर मेट्रो को चार्ज करने के लिए एक चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)