Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशRam Janmabhoomi: यातायात को लेकर योगी सरकार ने बनाया प्लान, ITMS सक्रिय

Ram Janmabhoomi: यातायात को लेकर योगी सरकार ने बनाया प्लान, ITMS सक्रिय

Ram Janmabhoomi, अयोध्याः प्रदेश की योगी सरकार रामनगरी अयोध्या को सजाने-संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आध्यात्म से लेकर पौराणिक कथाओं तक और शिक्षा से लेकर चिकित्सा से लेकर परिवहन तक हर चीज पर सरकार की नजर है। यहां के लोगों की यात्रा को सुरक्षित और यातायात को सुगम बनाने के लिए आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) परियोजना भी शुरू की गई।

2017 के बाद अयोध्या के यातायात पर भी पूरा ध्यान दिया गया। सरकार ने यह योजना शुरू की थी, जो अब लगभग पूरी हो चुकी है। 20 चौराहों पर यह सिस्टम काम कर रहा है, जबकि आईटीएमएस जल्द ही दो अन्य चौराहों पर भी ट्रैफिक पर नजर रखेगा। इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 47.74 करोड़ रुपये है। यह काम अक्टूबर 2021 में शुरू किया गया था। इसके पहले चरण का उद्घाटन 17 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। यह काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया गया है।

नए बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर काम शुरू करने की योजना

अयोध्या में 20 स्थानों पर आईटीएमएस प्रोजेक्ट शुरू हो चुका है, जबकि न्यू बस स्टैंड अयोध्या और एयरपोर्ट रोड (निर्माणाधीन) पर भी यह काम शुरू करने की योजना है। जिन स्थानों पर यातायात पर नजर रखी जाएगी वे हैं रिकाबगंज, सिविल लाइन, हनुमान गुफा, श्री राम अस्पताल, नया घाट, साकेत पेट्रोल पंप, देवकाली बाईपास, सुलतानपुर बाईपास, रायबरेली बाईपास, सहादतगंज बाईपास, गुरु गोबिंद सिंह चौराहा, पुलिस लाइन, टेढ़ी बाजार, उदया चौराहा, देवकाली चौराहा, गुदरी बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, नाका चौराहा, गुरु गोबिंद सिंह, सहादतगंज हनुमानगढ़ी चौराहा और डीएम चौराहा यहां काम पूरा कर ट्रैफिक सिग्नल लगाना शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः-Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन सार्वजनिक अवकाश की उठी मांग

वहीं, अमानीगंज जलकल परिषद में बने अस्थायी कंट्रोल कमांड सेंटर से निगरानी की जा रही है। मंगल पांडे चौराहे पर सर्वे का काम किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर निखिल श्रीवास्तव ने बताया कि सिग्नल के साथ कैमरे भी लगाए गए हैं। यातायात को सुचारू रखने के लिए यहां एनाउंसमेंट की भी व्यवस्था की गई है। इसके जरिए लोगों को समय-समय पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

14 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए

योगी सरकार ने अयोध्या में 14 जगहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए हैं। इसके माध्यम से यात्रियों को समय-समय पर यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है। सिग्नल उल्लंघन होने पर निगरानी कक्ष से चेतावनी भी दी जाती है। इतना ही नहीं 20 जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। किसी भी आपात स्थिति में यह बॉक्स कंट्रोल रूम को सूचना भेज देगा। आपातकालीन स्थिति में इससे काफी मदद मिलेगी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें