Ram Janmabhoomi: महिलाओं को प्रसाद में मिलेंगे सीता-राम और हनुमान के चित्र वाले कंगन

0
14

Ram Janmabhoomi, फिरोजाबाद: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने वाली महिलाओं को प्रसाद के रूप में सुहाग नगरी के कंगन (चूड़ियां) मुफ्त बांटे जाएंगे। इन कंगनों पर राम, सीता और हनुमान की तस्वीरें उकेरी हुई हैं। इन कंगनों को तैयार करने के लिए कारीगर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।

फिरोजाबाद के चूड़ी निर्माता आनंद अग्रवाल ने बताया कि वह खुद राम मंदिर आंदोलन के दौरान कार सेवक के रूप में शामिल हुए थे। इस दौरान जब पुलिस ने उसे पकड़ लिया तो वह दो दिन तक पुलिस हिरासत में रहे।

तैयार किए जाएंगे 10 हजार पैक

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में योगदान देने की उनकी भी इच्छा थी और उन्होंने समारोह में शामिल होने वाली महिलाओं को प्रसाद के रूप में राम, सीता और हनुमान की तस्वीर वाली चूड़ियां और कंगन बांटे। इस संकल्प को पूरा करने के लिए आकर्षक डिजाइन के साथ अलग-अलग रंगों में राम, सीता और हनुमान जी की तस्वीरों के लगभग दस हजार पैक तैयार किए जा रहे हैं, जिन्हें 22 और 23 जनवरी को राम जन्मभूमि समारोह में वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए समारोह समिति से अनुमति भी ले ली गयी है।

आनंद अग्रवाल ने बताया कि इन चूड़ियों और कंगनों का निर्माण फिरोजाबाद के कारीगरों ने पूरी लगन से किया है। जिन्हें पूरे विधि-विधान के साथ अयोध्या भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि आधे से ज्यादा माल पैक हो चुका है और जल्द ही 10 हजार पैक तैयार हो जायेंगे। इन्हें रथ पर रखकर शहर में पूजा-अनुष्ठान के साथ अयोध्या भेजा जाएगा और उत्सव समिति को प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-CM योगी ने बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की पवित्र खिचड़ी, मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

आनंद अग्रवाल का कहना है कि यह काम प्रभु श्री राम की कृपा से हो रहा है। इन कंगनों को अयोध्या में भक्तों तक पहुंचाकर उन्हें खुशी महसूस होगी। बताया कि इन कंगनों के माध्यम से मैं और फिरोजाबाद की जनता भी इस पवित्र कार्य में भाग लेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)