Home दिल्ली इंस्टाग्राम रील्स पर भड़के Ram Gopal Yadav, राज्यसभा में उठाया सवाल

इंस्टाग्राम रील्स पर भड़के Ram Gopal Yadav, राज्यसभा में उठाया सवाल

ram-gopal-yadav

New Delhi: समाजवादी पार्टी के नेता Ram Gopal Yadav ने मंगलवार को सदन में इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर समाज में न्यूडिटी फैलाने वालों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि, सोशल मीडिया के इस मंच ने समाज को असभ्य बनाकर रख दिया है, जिसका शिकार आज की तारीख में बड़ी संख्या में हमारे युवा हो रहे हैं।

इंस्टाग्राम रील्स पर भड़के Ram Gopal Yadav

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, रील्स बनाने के चक्कर में आए दिन कई बड़े हादसे भी होते रहते हैं। ऐसे में मौजूदा सरकार के लिए ये जरुरी है कि, वो इस पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएं। अगर समय रहते इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया, तो आगे स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो सकती है।

सोशल मीडिया पर परोसी जा रही अश्लीलता

सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा, “हमारे समय में स्कूलों में बच्चों को अंग्रेजी छठी कक्षा में पढ़ाई जाती थी और जब बच्चा थोड़ी बहुत अंग्रेजी सीख लेता था, तो शिक्षक उसे कुछ वाक्य रटवाया करते थे कि, वेल्थ इज लॉस्ट नथिंग इस लॉस्ट, हेल्थ इज लॉस्ट समथिंग इज लॉस्ट एंड कैरेक्टर इज लॉस्ट एवरीथिंग इज लॉस्ट। मुझे यह कहते हुए बहुत तकलीफ हो रही है कि, हमारे बीच कुछ ऐसे चैनल्स हैं, जो लगातार हमारे समाज में अश्लीलता और हिंसा परोस रहे हैं। एक ऐसा ही मंच है, जिसका नाम इंस्टाग्राम रील्स है। देश की युवा पीढ़ी वर्तमान में तीन घंटा इस मंच पर बर्बाद कर रहे हैं।”

लोगों में कम हो रहा प्यार 

इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, “इससे समाज में बहुत सारी विकृतियां पैदा हो रही हैं। आए दिन हम अखबारों में पढ़ते हैं कि, इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई और फिर शादी हुई। इसके बाद लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया। या कहीं लड़की लड़के का सारा सामान चुराकर भाग गई। या कई बार ऐसा सुनने को मिलता है कि, बेटे ने बाप का कत्ल कर दिया। ये कहीं न कहीं सोशल मीडिया की वजह से ही हो रहा है। इस मंच की वजह से लोग परिवार में एक-दूसरे से संवाद नहीं कर पा रहे हैं, नहीं तो पहले लोग खुलकर परिवार में बातचीत करते थे। इसकी वजह से युवाओं के बिगड़ने की संभावना कम हुआ करती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसी के वजह से ऐसी नौबत आ चुकी है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version