Children Day , नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी में एक नया विश्वस्तरीय स्कूल (world class school ) बनाया है। गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर सीएम आतिशी (CM Atishi) ने इस स्कूल का उद्घाटन किया और इसे बच्चों को समर्पित किया। सीएम आतिशी ने कहा कि सुंदर नगरी और नंद नगरी दिल्ली के सबसे घनी आबादी वाले इलाके हैं। इस घनी आबादी वाले इलाके में पैर रखने की भी जगह नहीं है, लेकिन ऐसी जगह पर इतना शानदार विश्वस्तरीय स्कूल देखकर यकीन ही नहीं होता कि यह सुंदर नगरी-नंद नगरी इलाके के बीच है।
7,000 बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा का बनेगा हब
सीएम ने कहा, “मुझे इस स्कूल का उद्घाटन करते हुए बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि 2015 में जब हमारी सरकार बनी थी और हम इस इलाके के स्कूलों का निरीक्षण करने जाते थे, तो यहां हर क्लासरूम में 100-150 बच्चे होते थे। वे फर्श पर, चटाई पर बैठते थे। जब एक क्लास में 150 बच्चे होंगे तो भगवान भी आ जाएं तो बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकती।”
उन्होंने कहा कि यह स्कूल 7,000 बच्चों के लिए विश्वस्तरीय शिक्षा का हब बनेगा। छात्रों के लिए वाणिज्य, विज्ञान, कला तीनों स्ट्रीम उपलब्ध होंगी। आज दिल्ली सरकार की बदौलत सुंदर नगरी एफ-1, एफ-2 ब्लॉक में ऐसे शानदार स्कूल का उद्घाटन हो रहा है और मैं विश्वास के साथ कह सकती हूं कि इस इलाके में बड़े से बड़े प्राइवेट स्कूल में भी इतनी शानदार बिल्डिंग और इतनी सुविधाएं नहीं होंगी।
ये भी पढ़ेंः- दिल्ली में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला, ये 11 देश लेंगे हिस्सा
2 शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं
उन्होंने बताया कि यह सर्वोदय स्कूल 2 शिफ्ट में चलेगा। इस स्कूल की बिल्डिंग में 131 कमरे, 7 लैब, लाइब्रेरी, 2 बड़े एमपी हॉल, कॉन्फ्रेंस रूम हैं। इन सभी सुविधाओं के चलते इस स्कूल में आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों स्ट्रीम पढ़ाई जाएंगी। इस भव्य स्कूल का सबसे ज्यादा फायदा सुंदर नगरी और नंद नगरी में रहने वाले बच्चों को होगा। यहां अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं भेजना पड़ेगा। कुछ ही हफ्तों में आसपास के स्कूलों, जहां ज्यादा बच्चे हैं, के बच्चों को यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
मनीष सिसोदिया ने किया इस 4 मंजिला स्कूल का शिलान्यास
उन्होंने आगे बताया कि दिल्ली सरकार के प्रयासों से स्कूल की जमीन को भू-माफियाओं के चंगुल से मुक्त कराया गया। जनवरी 2023 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका शिलान्यास किया और अब यहां शानदार 4 मंजिला स्कूल बनकर तैयार है। इस नए स्कूल से मंडोली, सबोली, सुंदर नगरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, नंद नगरी क्षेत्रों के स्कूलों पर छात्रों का दबाव कम हो जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)