Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: किसानों का बड़ी राहत, अब मोबाइल से ही कटा सकेंगे धान...

Chhattisgarh: किसानों का बड़ी राहत, अब मोबाइल से ही कटा सकेंगे धान के लिए टोकन

chhattisgarh-will-now-be-able-to-get-tokens-for-paddy-through-mobile

Chhattisgarh: कोंडागांव जिले के 67 खरीदी केन्द्रों में आज से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ हो गया है। शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा खरीदी केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम बफना स्थित खरीदी केन्द्र में किसानों का माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा धान खरीदी कार्य प्रारंभ किया गया। साथ ही किसानों को शॉल एवं नारियल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

बिचौलियों से दूर रहने की अपील

इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत ने खरीदी केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा टोकन कटाने आए किसानों से मुलाकात की तथा कहा कि शासन द्वारा ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था की गई है, जिससे किसान अपने घर पर ही मोबाइल एप टोकन तुंहर हाथ के माध्यम से टोकन कटा सकते हैं। कलेक्टर ने सभी किसानों से बिचौलियों से दूर रहने की अपील की। ​​कलेक्टर ने किसानों से फसल के बारे में जानकारी ली तथा कहा कि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए इस बार इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से धान तौला जाएगा। इस अवसर पर दीपेश अरोरा, खाद्य विभाग के अधिकारी, खरीदी केन्द्र के समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ेंः-Annakut Festival: मंदिरों में लगाया गया अन्नकूट का भोग, सजी झांकियां

धन तिहार को लेकर किसान उत्साहित

धन तिहार के शुभारंभ अवसर पर जिले में समर्थन मूल्य पर धान बेचने को लेकर किसान उत्साहित हैं। बाफना उपार्जन केंद्र में 7 किसानों ने धान बेचने के लिए टोकन लिया है, जिसमें से पहले दिन खरीदी केंद्र पहुंचे ग्राम नेवता के किसान गंगाराम देवांगन ने बताया कि वे अपनी चार एकड़ जमीन से फसल बेचने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार फसल अच्छी हुई है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। इसी तरह ग्राम फरसगांव से धान बेचने आए किसान मोतीराम सोरी ने बताया कि उन्होंने साढ़े पांच एकड़ में फसल लगाई थी, जिसमें अच्छी उपज हुई है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से उन्हें अपनी मेहनत का उचित लाभ मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version