फरवरी में शादी करने जा रहें Rakul Preet Singh और Jackky Bhagnani, आ रहीं ऐसी खबरें

0
34
Rakul Preet Singh, Mumbai: साल 2024 की शुरूआत हो चुकी है, लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए हैं। साल 2024 बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास होने वाला है, जी हां बता दें कि इस साल बॉलीवुड के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहे हैं। आमिर खान की बेटी इरा खान इसी साल 3 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर से शादी करने जा रही हैं। इरा खान के अलावा और भी कई सेलेब्स हैं जो इस साल शादी रचाने जा रहे हैं, हम आपको अपने इस लेख में उन सेलेब्स के बारें में बताने जा रहे हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इस साल फरवरी में एक दूसरे के साथ गोवा में शादी रचाने की तैयारी हैं। सूत्रों के अनुसार, रकुल प्रीत सिंह और जैकी 22 फरवरी को गोवा में शादी कर रहे हैं। हालांकि बता दें कि अब तक दोनों ने अपनी शादी की तारीख को लेकर अधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है। दोनों ही अपनी शादी को बेहद प्राइवेट रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!

अगर हम बात करें जैकी भगनानी की तो वो इन दिनों वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। जैकी इस वक्त अपनी बैचलर पार्टी के लिए बैंकॉक गए हैं। फिलहाल रकुल प्रीत सिंह भी थाईलैंड में हैं वेकेशन का आनंद ले रहीं हैं।

2021 से डेट कर रहें दोनों

गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब रकुल प्रीत सिंह और जैकी की शादी की तारीखों पर चर्चा हो रही है। इससे पहले भी इस तरह के कयास लगाए जा चुके हैं। बता दें कि दोनों साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। रकुल प्रीत सिंह जल्द ही कमल हासन के साथ फिल्म इंडियन-2 में नजर आने वाली है। ​जिसमें उनके अलावा बॉबी सिम्हा और प्रिया भवानी शंकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)