दिल्ली महाराष्ट्र मनोरंजन

ड्रग केस में फंसी रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट से लगाई ये गुहार

 

मुंबई: ड्रग मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि मीडिया को फौरन अंतरिम निर्देश देकर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी ड्रग जांच से जोड़कर उनके खिलाफ रनिंग शो के प्रसारण या आलेखों का प्रकाशन करने से रोका जाए।

जानकारी के मुताबिक, इस मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होने की संभावना है। अधिवक्ता हिमांशु यादव, अमन हिंगोरानी और श्वेता हिंगोरानी के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि रकुल प्रीत फिल्म कर शूटिंग के सिलसिले में इस समय हैदराबाद में हैं। रकुल प्रीत मीडिया में आईं इन खबरों को देखकर स्तब्ध हैं कि मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 24 सितंबर को उन्हें रिया चक्रवर्ती से जुड़े ड्रग्स मामले में समन भेजा है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता को एनसीबी की ओर से हैदराबाद या मुंबई के पते पर कोई समन नहीं मिला है।

यह भी पढ़ें- NCB अधिकारियों के सवाल सुनकर एक नहीं तीन बार फूट-फूटकर रोईं दीपिका

गौरतलब है, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच में ड्रग एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारों के नाम सामने आए हैं। इनसे से एक रिया चक्रवर्ती पहले ही ड्रग खरीदने और बेचने के आरोप में जेल में बंद हैं। वहीं अब मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी ड्रग कनेक्शन में फंस गई हैं। शनिवार को ड्रग्स केस की जांच के सिलसिले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका से पांच घंटे तक पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, इस दौरान दीपिका पादुकोण तीन बार रोईं।