Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeआस्थारक्षाबंधन पर इस बार रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का...

रक्षाबंधन पर इस बार रहेगा भद्रा का साया, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 2024 :  भाई-बहन के बीच रक्षा सूत्र का त्यौहार रक्षाबंधन सावन महिने के अगस्त महीने की पूर्णिमा तिथि को हर्षोल्लास के साथ 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी और रक्षा का वचन लेगी। रक्षा सूत्र बंधवाने के बाद भाई भी प्रेम के रुप में अपनी बहनों को उपहार देंगे और सदा उनकी रक्षा करने का वचन देंगे। बता दें, इस बार सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को भद्रा का साया रहेगा। भद्रा के साये की वजह से राखी बांधने के सही समय का महत्व बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर शुरु होगा भद्रा काल 

सावन माह की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त की प्रातः तीन बजकर 4 मिनट से शुरु होकर उसी दिन रात 11 बजकर 55 मिनट तक है। जबकि सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर भद्रा काल शुरू होगा और दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। हालांकि इस भद्रा का वास पाताल लोक में होगा और कई विद्वानों का मानना है कि, भद्रा का वास पाताल या फिर स्वर्ग लोक हो तो पृथ्वी पर रहने वालों के लिए ये अशुभ नहीं होती है। कई शुभ कार्यों में भद्रा के पाताल में वास करने को भी नजर अंदाज नहीं किया जाता है।

शाम 7 बजे से लगेगा पंचक

पंडित बनवारी लाल शर्मा के अनुसार रक्षाबंधन वाले दिन शाम को पंचक भी लग रहा है। 19 अगस्त को शाम 7 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक पंचक है। 19 अगस्त (सोमवार) को लगने के कारण यह राज पंचक होगा और इसे अशुभ नहीं माना जाता है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 23 July 2024: इन राशियों को आज होगा आर्थिक लाभ, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

बता दें, रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक रहेगा। मतलब रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें