देश Featured

Rakshabandhan 2023: स्पेशल लिफाफे से भेजें भाई को राखी, डाक विभाग ने की खास तैयारी

rakhi-special-envelop रांची: रक्षाबंधन त्योहार को देखते हुए डाक विभाग ने राखी की सुरक्षित डिलीवरी के लिए एक विशेष लिफाफा (raksha bandhan special envelope) बनाया है। झारखंड में भी डाक विभाग के कार्यालयों में विशेष लिफाफे की बिक्री हो रही है। यह रक्षा बंधन स्पेशल लिफाफा (raksha bandhan special envelope) डाकघर में 20 रुपये में उपलब्ध है। यह लिफाफा वाटरप्रूफ भी है। इसके साथ ही डाक विभाग ने डाकघर कर्मचारियों को इस विशेष लिफाफे पर विशेष ध्यान देने का भी आदेश दिया। इस संबंध में डोरंडा डाकघर के पोस्ट मास्टर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक सिर्फ डोरंडा मंडल से 1500 विशेष लिफाफे बिक चुके हैं। डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सह डाकघर उपाधीक्षक राजीव रंजन के मुताबिक अब तक पूरे रांची में रक्षाबंधन के लिए बने करीब छह हजार विशेष लिफाफे (raksha bandhan special envelope) बिक चुके हैं। प्रदेश में 25 से 30 हजार लिफाफे बेचने का लक्ष्य है, जो लगभग पूरा हो चुका है। ये भी पढ़ें..Mangalsutra Design: आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे ‘मंगलसूत्र’ के ये लेटेस्ट डिजाइन

दूसरे राज्यों के लिए बनाई टोकरी

डाक अधिकारियों ने बताया कि सभी डाकघरों में राज्य के अंदर जाने वाले पोस्टकार्ड के लिए अलग टोकरी बनायी गयी है जबकि राज्य के बाहर जाने वाले लिफाफों के लिए अलग टोकरी बनायी गयी है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि राखी वाला पोस्टल ऑर्डर तुरंत निकाला जा सके और उसे संबंधित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

रक्षाबंधन के लिए अलग काउंटर

रांची जीपीओ के वरीय पोस्टमास्टर एस गारैन का कहना है कि रक्षाबंधन के अवसर पर जो लोग विशेष लिफाफे (raksha bandhan special envelope) से राखी भेज रहे हैं और जो साधारण डाक जैसे स्पीड पोस्ट या रजिस्ट्री के माध्यम से राखी भेज रहे हैं, उन सभी लोगों के लिए डाक विभाग की ओर से काउंटर लगाया गया है। सामान्य दिनों की तुलना में अधिक समय तक खोले जा रहे हैं। आमतौर पर डाक विभाग का काउंटर शाम चार बजे तक लोगों के लिए खुला रहता था, लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए विभाग ने काउंटर खुलने का समय बढ़ा दिया, जो रात आठ बजे तक खुला रहा। अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघर पहुंची महिलाओं ने भी सरकार की इस व्यवस्था की सराहना की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)