देश Featured दिल्ली

LOC पर होंगी सेना की महिला अधिकारियों की तैनाती, रक्षा मंत्री दी मंजूरी

army नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान से लगती नियंत्रण रेखा (LOC) पर टीए की इंजीनियर रेजीमेंट के साथ टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की महिला अधिकारियों की तैनाती को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, संगठन की आवश्यकता के अनुसार, नई दिल्ली में प्रादेशिक सेना महानिदेशालय के मुख्यालय में स्टाफ ऑफिसर के रूप में नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि टीए की महिला अफसरों की एलओसी पर टीए की इंजीनियर रेजिमेंटों के अलावा टीए समूह के दिल्ली मुख्यालय में स्टाफ अधिकारियों को नियुक्ति की मंजूरी मिल गई है। इस नीतिगत फैसले का मकसद महिला अधिकारियों के रोजगार के दायरे बढ़ाने के साथ-साथ उनकी आकांक्षाओं को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन इकाइयों और नियुक्तियों की एक बड़े समूह में अपने पुरुष समकक्षों के समान माहौल में सेवा और ट्रेनिंग दी जा सके। ये भी पढ़ें..PFI से कनेक्शनः ATS की 20 जिलों में छापेमारी, 70 संदिग्धों को उठाया, लखनऊ से दो हिरासत में प्रादेशिक सेना ने 2019 से इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में महिला अधिकारियों को कमीशन देना शुरू किया। इस अवधि के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर, टीए में महिला अधिकारियों के लिए अधिक रोजगार के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। प्रादेशिक सेना एक नागरिक सेना की संकल्पना पर आधारित है और अफसर सामान्य जीवन में लाभप्रद रूप से कार्य करते हुए सैन्य कौशल में प्रशिक्षण से गुजरना पड़ा है। टेरिटोरियल आर्मी भारतीय सेना की एक इकाई है, जिसके स्वयंसेवकों को हर साल कुछ दिनों के लिए सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें। पाकिस्तान के साथ तीन युद्धों में प्रादेशिक सेना के स्वयंसेवकों का उपयोग किया गया था। नॉर्थ ईस्ट में ऑपरेशन पवन, ऑपरेशन रक्षक, ऑपरेशन राइनो और ऑपरेशन बजरंग में भी योगदान दिया। अब तक टेरिटोरियल आर्मी को 2 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 15 विशिष्ट सेवा मेडल, 5 वीर चक्र, 13 सेना मेडल, 25 मेंशन इन डिस्पैच और 43 चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ साइटेशन से सम्मानित किया जा चुका है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)