Featured आस्था

Raksha Bandhan 2023: 10 घंटे तक रहेगा भद्रा काल का प्रभाव, 30 या 31 अगस्त कब बांधी जाएगी राखी

rakshabandhan-2023 Raksha Bandhan 2023: नई दिल्लीः रक्षाबंधन का पावन पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई अपनी प्रिय बहन की जीवन पर्यन्त रक्षा का संकल्प लेता है। रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा काल लगने वाला है, जिसके चलते रखाबंधन की तिथि को लेकर बड़ा कन्फ्यूजन है। कोई 30 अगस्त तो कोई 31 अगस्त को राखी का त्योहार मनाने की बात कह रहा है। ऐसे में रक्षाबंधन की सही तारीख और भद्रा काल के समय के बारे में बताते हैं।

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का त्योहार सावन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। सावन शुक्ल पूर्णिमा तिथि का आरंभ बुधवार (30 अगस्त) को प्रातःकाल 10.59 बजे होगा और इसका समापन गुरुवार (31 अगस्त) को प्रातःकाल 7.05 बजे होगा। रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा। बहनों को सिर्फ भद्रा काल को ध्यान में रखते हुए भाई को राखी बांधने का समय निकालना होगा। ये भी पढ़ें..Bajrang Baan: बजरंग बाण में है अपार शक्ति, नियमित पाठ से दूर हो जाती हैं भव-बाधाएं

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 09.02 बजे से लेकर 31 अगस्त की प्रातःकाल 07.05 बजे तक रहेगा। रक्षाबंधन पर भद्रा काल में भाई को राखी बांधना वर्जित माना गया है। इस बार 30 अगस्त को पूर्णिमा तिथि के साथ ही भद्रा काल आरंभ हो जाएगा, जो रात 9.02 बजे तक रहेगा। यानी भद्रा काल करीब 10 घंटे तक लगा रहेगा। इसलिए बहनें 30 अगस्त को भद्रा काल के बाद ही भाई की कलाई पर राखी बांध सकेंगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)