Featured आस्था

Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 अगस्त किस दिन बांधी जाएगी राखी, जानें रक्षाबंधन की सही तिथि

rakshabandhan-2023 Raksha Bandhan 2023: नई दिल्लीः श्रावण मास की पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी (रक्षासूत्र) बांधती हैं और अपने भाइयों की दीर्घायु और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहनों को बदले में उपहार और उम्र भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। रक्षाबंधन का पर्व हमेशा भद्रा रहित समय में मनाया जाता है, क्योंकि भद्रा काल में शुभ व मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है। इस साल भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन का पर्व एक नहीं बल्कि दो दिन मनाया जाएगा। इस साल भद्रा काल का साया होने के कारण लोग असमंजय की स्थिति में हैं कि भाई की कलाई पर रक्षासूत्र का धागा 30 को बाधें या 31 अगस्त को। तो इस असमंजस की स्थिति को खत्म करते हुए आपको बताते हैं कि आप किस दिन अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

31 अगस्त को बांधी जाएगी राखी

रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को मनाया जाना शुभ रहेगा। 31 अगस्त (गुरुवार) को राहुकाल दोपहर 01.30 मिनट से दोपहर तीन बजे तक रहेगा। राहुकाल में राखीं बांधने से परहेज करें। हर साल सावन मास के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त की सुबह 10.58 बजे पर शुरु होगी जो 31 अगस्त को सुबह 07.05 बजे तक रहेगी। लेकिन 30 अगस्त को पूर्णिमा के साथ भद्रा भी शुरू हो जाएगी। शास्त्रों के अनुसार भद्राकाल में राखी बांधना शुभ नहीं माना गया है। भद्रा 30 तारीख को रात्रि 09.02 बजे तक रहेगी। ऐसे में भद्राकाल समाप्त होने पर ही राखी बांधी जाएगी। ये भी पढ़ें..Aaj Ka Rashifal 27 August 2023: आज का राशिफल रविवार 27 अगस्त 2023, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

रात में राखी बांधने का विधान नहीं

रात्रि में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। इसलिए रक्षाबंधन का त्योहार 31 अगस्त को ही मनाया जाना शुभ रहेगा। 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा में ही रक्षाबंधन मनाना उचित रहेगा। उदयातिथि की मान्यता सूर्यास्त तक रहती है। ऐसे में पूरे दिन रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)