Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRakhi Sawant फिर ढूंढ रहीं दूल्हा, पति पाने के लिए एक्ट्रेस ने...

Rakhi Sawant फिर ढूंढ रहीं दूल्हा, पति पाने के लिए एक्ट्रेस ने किया ये काम

rakhi-sawant

Rakhi Sawant Video: मुंबईः ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अनोखे अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई थी। अब यह बात सामने आई है कि राखी एक बार फिर अपने लिए पति की तलाश कर रही हैं। रितेश और आदिल खान के बाद राखी ने तीसरी बार शादी करने की इच्छा जताई, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स ने उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी है। राखी सावंत (Rakhi Sawant) के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) भारी बारिश में अपने ही सिर पर अंडे तोड़ती नजर आ रही हैं। वहीं सिर पर अंडे फोड़ते हुए राखी सावंत कह रही हैं, ’’मुझे अच्छा पति मिल जाए।’’ वह पूछती नजर आ रही हैं कि बाबा मैंने सारे अंडे तोड़ दिए हैं, मेरे पति कहां हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

इस बारे में पैपराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, ’’अगर मैं अपने सिर पर 5 अंडे फोड़ लूं तो मुझे अच्छा पति मिलेगा।’’ अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि राखी सावंत (Rakhi Sawant) के वीडियो को नेटिजन्स ने ट्रोल किया है। एक नेटीजन ने राखी की तुलना उर्फी से करते हुए लिखा, ’उर्फी उनसे बेहतर हैं।’ एक अन्य नेटिज़न ने लिखा, “उसे एक मनोचिकित्सक को दिखाने की ज़रूरत है।“ तीसरे ने भी लिखा, ’ये बहुत अच्छा है।’ लेकिन खाने को इस तरह बर्बाद होते देखना बहुत दुखद है।’’

ये भी पढ़ें..Neetu Kapoor Birthday: आलिया भट्ट ने ‘सासू मां’ को किया बर्थडे…

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आदिल खान से गुपचुप शादी कर ली थी लेकिन कुछ ही महीनों में राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने आदिल पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का आरोप लगाया। इसके बाद उन्होंने आदिल से तलाक लेने का फैसला कर लिया। फिलहाल आदिल दुर्रानी इस समय जेल में हैं और दोनों के तलाक की प्रक्रिया चल रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें